अरुण यादव की रिपोर्ट
वृंदावन। पानीघाट क्षेत्र स्थित यमुनानगर कॉलोनी में रविवार देर सायं एक युवक ने मोबाइल टावर पर चढकर जमकर हंगामा काटा। ऊंचे मोबाइल टावर पर युवक को देख लोग जमा हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने दमकल कर्मियों की मदद से उसे सुरक्षित उतारा।
यमुना नगर में एक विक्षिप्त युवक ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ गया और शोर मचाने लगा। खतरों से खेलते युवक को देख आसपास के लोग टावर के आसपास जमा हो गए। स्थानीय लोगों ने युवक को टावर से नीचे आने के लिए कहा। काफी प्रयास के जब युवक नीचे नहीं आया तो स्थनीय लोगों ने चौकी प्रभारी को कई बार मोबाइल कॉल कर संपर्क किया। लेकिन चौकी प्रभारी द्वारा फोन न उठने पर सीओ सदर को फोन पर सूचना दी। सीओ सदर राकेश तिवारी ने मौके पर पहुंचकर युवक को टावर से उतरवाने का प्रयास किया। बामुश्किल दमकल कर्मियों की मदद से युवक को नीचे उतारा गया। टावर से उतारए गए युवक से जब पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पता चल कि युवक मानसिक रुप से परेशान है।
युवक मोबाइल टावर पर चढा, काटा हंगामा, पुलिस के छूटे पसीने
- Advertisment -