पीयूष अग्रवाल ने गायनोटोन प्लस, कफबेल सीरप, फोवरेस्ट सीरप के कराए पेटेंट
मथुरा। जो कुछ कर गुजरने का जज्बा रखते हैं उनके आगे फिर कोई रुकावट नहीं आती, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इन शब्दों को किसी ने आत्मसात किया हो या नहीं राजीव एकेडमी फॉर फार्मेसी के बी.फार्मा द्वितीय वर्ष के छात्र पीयूष अग्रवाल ने इसे अपने जीवन का मूलमंत्र जरूर मान लिया। यह छात्र कोरोना संक्रमण और लाकडाउन के समय स्वयं का रोजगार स्थापित कर न केवल आत्मनिर्भर बना बल्कि जॉब क्रिएटर बनकर एक नई पटकथा लिख दी।
कोरोना संक्रमणकाल में जहां लोग बेरोजगार हो रहे हैं और उनकी नौकरियां जा रही हैं ऐसे समय में राजीव एकेडमी फार फार्मेसी मथुरा के बी.फार्मा द्वितीय वर्ष के छात्र पीयूष अग्रवाल ने स्वयं का रोजगार स्थापित कर जरूरतमंद लोगों को अपने व्यापार से जोड़ने में सफलता हासिल की है। छात्र पीयूष अग्रवाल ने शिक्षा ग्रहण करने के साथ-साथ जॉब प्रदाता बनकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्टार्टअप इंडिया एवं आपदा को अवसर में बदलने योजना को नई दिशा दी है। पीयूष अग्रवाल ने बहुत सारे प्रोडेक्ट पेटेंट कराकर अपनी कार्यक्षमता बढ़ाई है। पीयूष के प्रोडक्टों में गायनोटोन प्लस, कफबेल सीरप, फोवरेस्ट सीरप आदि शामिल हैं।
पीयूष अग्रवाल की इस शानदार उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए आर.के. एजूकेशन हब के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल, उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल और प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि फार्मेसी शिक्षा में इससे बड़ी उपलब्धि और क्या हो सकती है। पीयूष की इन दवाओं से जहां जनमानस को स्वास्थ्य लाभ होगा वहीं बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा। राजीव एकेडमी फॉर फार्मेसी के निदेशक डॉ. ज्ञानेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि हमें ऐसे छात्रों का सम्मान करते हुए गर्व महसूस होता है। संस्थान के सभी छात्र-छात्राओं के लिए पीयूष अग्रवाल प्रेरणास्रोत है।
पीयूष अग्रवाल को संस्थान के हिमांशु चोपड़ा, मनीष कुमार शाक्य, तालेवर सिंह, राहुल कुमार सिंह, मनु शर्मा, विभा कुमारी, मोनिका सिंह, निधि अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, बृजनंदन दुबे, सुरेन्द्र शर्मा, पंकज सिंह, केतकी शर्मा, अजय शर्मा, दीक्षा अग्रवाल, रक्षा शर्मा, सौरभ भारद्वाज, बृजेश कुमार शर्मा प्रशासनिक अधिकारी आशीष चतुर्वेदी, ज्ञानेंद्र चतुर्वेदी, शरद बाबू चतुर्वेदी, ललित मोहन जोशी आदि ने भी शुभकामनाएं दीं।