Tuesday, April 22, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़फेसबुक पर हिन्दू देवी देवताओं पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला डॉक्टर गिरफ्तार

फेसबुक पर हिन्दू देवी देवताओं पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला डॉक्टर गिरफ्तार

  •  कई दिनों से अपनी पहचान छिपाकर कर रहा था आपत्तिजनक पोस्ट
  •  पुलिस ने गंभीर धाराओं में एफआईआर कर आरोपी को किया गिरफ्तार

वृंदावन। धर्म नगरी वृंदावन में फेसबुक पर हिंदू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी व्यक्ति अपने को डॉक्टर बता रहा है। वहीं डॉक्टरोें के इस कृत्य से संतों और हिन्दू धर्मावलंबियों में रोष व्याप्त है।

मिली जानकारी के अनुसार फेसबुक पर पहचान छुपाकर हिंदू देवी-देवताओं पर की गई आपत्तिजनक पोस्ट काफी समय से वायरल हो रही थी। जिससे हिन्दू धर्मावलंबियों में खासा आक्रोश फैलने लगा। पुलिस के पास शिकायतें आने लगी।

पुलिस के साइबर सैल विंग ने जब जांच पड़ताल की तो पता चला कि सोशल मीडिया पर हिन्दू देवी देवताओं को को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला व्यक्ति धौरेरा गांव निवासी अपने को डॉक्टर बताने वाला साहब सिंह गौतम नामक व्यक्ति है।

पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देश पर अपने को डॉक्टर बताने वाले साहब सिंह के खिलाफ कई गंभीर धाराओं में एसआई मनोज कुमार शर्मा द्वारा एफआईआर दर्ज की और उसे धौरेरा स्थित क्लीनिक से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

कानूनी कार्रवाई की जा रही है

कोतवाली प्रभारी अनुज कुमार ने बताया कि विगत कई दिनों से सोशल मीडिया पर हिन्दू देवी-देवताओं को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट एक साहब सिंह गौतम द्वारा की जा रही थी। जांच में साफ होने पर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

उन्होंने कि धर्म को लेकर आपत्तिजनक कमेंट करने और भड़काऊ पोस्ट सोशल मीडिया पर करने वालों पर पुलिस की पैनी नजर है। यदि इस तरह की पोस्ट सोशल मीडिया पर डालता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments