Tuesday, April 22, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़लेडी कांस्टेबल को जब हुआ हत्यारे कैदी से प्यार, ज़मानत दिलाकर रचाई...

लेडी कांस्टेबल को जब हुआ हत्यारे कैदी से प्यार, ज़मानत दिलाकर रचाई शादी

कहते हैं प्यार भी अजब है, कहां और किससे हो जाए कहा नहीं जा सकता। ऐसी ही प्यार की एक अजब कहानी वास्तव में देखने को मिली। जिसमें एक महिला कांस्टेबल का दिल गैंगस्टर पर आ गया था। वह उसकी इस कदर दीवानी हुई कि, दोनों ने आपस में शादी रचा ली। गैंगस्टर और पुलिस के बिच हुई इस शादी के चर्चे दूर-दूर तक हो रहे हैं। आइए आपको बताते हैं कानून के रखवाले और अपराधी के बीच की ये प्रेम कहानी कैसे और कहां से शुरू हुई।

राहुल नाम का युवक दनकौर कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर है और कांस्टेबल युवती ग्रेटर नोएडा में ड्यूटी कर रही थी। जेल में होने के दौरान जब राहुल पेशी पर आता तो उसे कोर्ट के बंदी गृह में रखा जाता था। वहीं पर इस महिला पुलिसकर्मी की ड्यूटी लगी हुई थी। वहीं दोनों की आपस में दोस्ती हो गई, जोकि कुछ समय बाद प्यार में बदल गई। जब राहुल जमानत पर जेल से बाहर आया तो दोनों ने शादी रचा ली।

राहुल दुजाना गैंग का सदस्य होने के साथ वह एक शार्प शूटर भी है। 2014 में उसने व्यापारी मनमोहन गोयल की हत्या की थी। बाद में खबरें आई थीं कि वह हत्या जमीन से जुड़े विवाद में अनिल दुजाना ने ही करवाई थी। राहुल पर उस वक्त 5 हजार रुपये का इनाम भी रखा गया था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments