मथुरा। फ्रांस में एक शिक्षक द्वारा पैगंबर मोहम्मद साहब का एक कार्टून चित्र को लेकर दुनियाभर में पनपा आक्रोश पर बहुजन क्रांति मोर्चा ने चिंता जाहिर की है और दुनियाभर में फैले कट्टरवाद के लिए फ्रांस के शिक्षक को ही जिम्मेदार ठहराया है। इस संबंध में एक ज्ञापन मोर्चा के पदाधिकारियों ने डीएम कार्यालय में देश के राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा है।
शनिवार को बहुजन क्रांति मोर्चा के पदाधिकारी जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने फ्रांस में हुई घटना का जिक्र करते हुए कहा कि इससे कट्टरवादीता फैल रही है। इसके विरोध में जगह-जगह तमाम बेकसूर लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मोर्चा के इसराइल खान ने कहा कि जिलाधिकारी को राष्ट्रपति के नाम दिए गए ज्ञापन में यह मांग की है कि राष्ट्रपति उनकी इस आवाज को फ्रांस कि आलाकमान तक पहुंचाएं ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।