वृंदावन। कोरोना काल में देश के अन्य मंदिरों की तरह वायरस के संक्रमण से बचने के लिए जहां ठाकुर बाँकेबिहारी मंदिर के पट भक्तों के लिए बंद हो गए थे। वहीं बीते दिनों से मंदिर खुलने के बाद भक्तों द्वारा अर्पित की जाने वाली सभी चीजों और पूजा सामग्री अपने आराध्य पर अर्पित करने पर प्रतिबंध लगा दिया था। अब वो दो चीज जो हर भक्त अपने ठाकुरजी को अर्पित करना चाहता है, उनमें से दो चीजों को अर्पित करने की छूट मंदिर प्रबंधन ने दे दी है।
कोरोना महामारी के कारण लागू लॉकडाउन के दौरान मंदिरों के पट भी आम दर्शनार्थियों के लिए बंद कर दिए गए थे। करीब सात माह बाद 25 अक्टूबर को मंदिर प्रबंधन द्वारा आम भक्तों के लिए मंदिर के पट कोविड-19 के तहत जारी गाइडलाइन के अनुसार खोल दिए गए। परंतु मंदिर में भक्तों के द्वारा फूलमाला व प्रसाद ले जाने पर प्रतिबंध था। भक्तों की भावना व विशेष मांग को देखते हुए मंदिर प्रबंधन द्वारा शनिवार से पुन: फूलमाला-प्रसाद चढ़ाने की भी व्यवस्था भी कोविड-19 की गाइडलाइन के अनुसार शुरू कर दी गई है।
मंदिर प्रबंधन के इस निर्णय के बाद जब श्रद्धालु भक्तों ने फूलमाला और प्रसाद को अपने आराध्य ठाकुर बांकेबिहारी को अर्पित किया तो वे काफी खुश नजर आए और इसके लिए मंदिर प्रबंधन का आभार भी जताया। वहीं फूलमाला एवं प्रसाद विक्रेताओं भी मंदिर प्रबंधन के इस निर्णय से काफी खुश हैं। उनका कहना है कि पिछले करीब सात-आठ माह से बंद पड़ा उनका रोजगार अब गति पकड़ेगा।