अरुण यादव की रिपोर्ट
वृंदावन। मंदिरों की नगरी वृंदावन में चोरी घटनाओें का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पहले बैंक, फिर घर और अब दिनदहाड़े आश्रमों को चोर निशाना बना रहे हैं। ऐसे ही सोमवार दिनदहाड़े अद्धा पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत कैलाश नगर रोड स्थित माधव कुंज आश्रम को चोरों ने निशाना बनाया। हजारों की नकदी और कीमती सामान चोरी कर ले गए।
आश्रम के महंत सुंदरदास महाराज ने बताया कि सोमवार सुबह लगभग 11.30 बजे वह कमरे का ताला लगाकर भोजन के लिए आश्रम से बाहर गए थे। इसी बीच अज्ञात चोर आश्रम में घुस आए। आश्रम की दूसरी मंजिल पर स्थित कमरे के दरवाजे को तोड़कर उसमें रखी थैली को चुरा ले गए। जिसमें 50 हजार से अधिक रुपए रखे थे। इसके अलावा कमरे में रखा अन्य कीमती सामान भी चोरी कर ले गए।
महंत ने बताया कि कमरे में रखी रकम आश्रम के संचालन के लिए रखे हुए थे। महंत को घटना की जानकारी तब हुई जब वह आश्रम के बाहर से भोजन कर अपने कक्ष की ओर लौटा तो उसने पाया कि कमरे का ताला टूटा हुआ है और उसमें सामान बिखरा हुआ पड़ा है। जब महंत ने आश्रम संचालन के लिए रखी जमा रकम को देखा तो उसके होश उड़ गए। रकम की थैली गायब थी। महंत ने पुलिस ने घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने चोरी की घटना की जांच पड़ताल शुरु कर दी है। महंत ने घटना की तहरीर कोतवाली पुलिस को दी है, लेकिन पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की है।
कोतवाली प्रभारी अनुज कुमार से इस संबंध में फोन पर बात करने का प्रयास किया गया तो उनका फोन न उठने के कारण संपर्क नहीं हो सका।