कभी आप पढ़ाते-पढ़ाते अमीर बनें हैं? अब आप सोच रहे होंगे ये कैसा सवाल है, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी स्टोरी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे पढ़कर आप हैरान हो जाएंगे। दरअसल, बीते 3 अप्रैल को कनाडा में एक कपल्स को ने 10 लाख कनाडाई डॉलर जीता है, जो करीब 5 करोड़ 16 लाख रुपये भारतीय रुपए होगा।
दरअसल, कनाडा में एक पति-पत्नी की किस्मत उस समय खुल गई जब उन्होंने 10 लाख डॉलर जीते। दरअसल, उन्होंने लॉटरी का एक टिकट खरीदा था लेकिन उसे वह कहीं रखकर भूल गए थे। जब वे अपने पोते को पढ़ा रहे थे तभी अचानक से उन्हें वह टिकट दिखी और उनकी खुशी की ठिकाना नहीं रहा। आइये बताते हैं क्या ऐसा कैसे हुआ दम्पत्ति के साथ।
इनाम जीतने वाले कपल का नाम है निकोल पेडनॉल्ट और रॉजर लारोक। दरअसल, पेडनॉल्ट अपने पोते को स्कूल हा होमवर्क करा रही थी. इसी दौरान उन्हें एक लॉटरी टिकट दिखी, जिसे दंपति ने 2018 में वैलेंटाइंस डे के मौके पर खरीदा था।
इस लॉटरी से उन्होंने 10 लाख कनाडाई डॉलर जीता है, जिसे लोटो-क्यूबेक संगठन ने 3 अप्रैल इन्हें दिया। बता दें कि लॉटरी मिलने के मामले में ये कपल काफी लकी रहे, क्योंकि इन्हें ऐसे मौके पर लॉटरी मिला है, जब इसकी वैधता खत्म होने के कुछ ही दिन रह गए। उपर से इस लॉटरी में उन्हें इतनी बड़ी रमक इनाम में मिली।
अभी हाल ही में लॉटरी का एक ऐसा ही मामला सामने आया। ये मामला मैरीलैंड, यूएसए का था, जहां वनेसा वार्ड नाम की एक महिला को गोभी खरीदते-खरीदते लॉटरी का टिकट मिला, जिसे स्क्रैच किया। स्क्रैच करने पर उसने देखा कि वो इस लॉटरी के टॉप प्राइस जीत चुकी है। महिला को इस लॉटरी से 1.58 करोड़ मिला, जिसके बाद उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।