Sunday, April 13, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़इस देश में हो गई कैदियों की भारी किल्लत, पड़ोसी देशों से...

इस देश में हो गई कैदियों की भारी किल्लत, पड़ोसी देशों से मांग-मांगकर भर रहे जेल


दुनिया के हर जेल में जेल कानून तोड़ने वाले और अपराधियों को सजा देने के लिए जेल बनाई जाती हैं। अपराधियों को जेल में बंद रखा जाता है। ताकि आगे चलकर वो कभी अपराध न करें। लेकिन दुनिया में एक ऐसा देश है, जहां जेल वीरान हैं। यहां जेलों में कैदियों की कमी हो गई है। हालात ऐसे हो गए हैं कि देश में बाहर से कैदियों को मंगाकर रखा जा रहा है।

ये हैं जेलों के बंद होने की असली वजह

दरअसल, नीदरलैंड में जेल बंद होने की असली वजह है वहां का लो क्राइम रेट। यहां कोई क्राइम करता है, तो उसे जेल से जल्द निकालकर समाज से जोड़ने की मुहिम शुरु कर दी जाती है। इस कारण वहां जेल में कैदियों की संख्या कम होती जा रही है। अब तो हालात ऐसे हैं कि यहां की जेलें खाली ही हो गई है। स्टडी में ये बात सामने आई थी कि 1 लाख की आबादी पर यहां सिर्फ 61 लोग ही अपराध करते हैं, वो भी इतने संगीन नहीं होते कि उन्हें लंबे समय तक जेल में रखा जाए।

पड़ौसी देशों से आ रहे कैदी

नीदरलैंड में जेल वीरा है। लेकिन उसके पड़ोस में बसे देश नावे में अपराध दर काफी ज्यादा है। ऐसे में अब नार्वे से कैदियों को नीदरलैंड भेजा जा रहा है। ऐसा 2015 से हो रहा है। दरअसल, नार्वे में अपराध इतना ज्यादा है कि वहां कैदियों को रखने के लिए जेल में जगह की कमी हो रही है। इस कारण उन्हें नार्वे से नीदरलैंड भेजा जा रहा है।

अगर बंद हुए जेल तो होगा ऐसा अंजाम

अगर नीदरलैंड के जेल बंद हो गए तो देश पर कई तरह के प्रभाव पड़ेंगे। अगर जेल बंद हुए तो वहां काम करने वाले लोग बेरोजगार हो जाएंगे। इसके बाद लगभग 2 हजार लोग नौकरी खो देंगे। हालांकि, कम क्राइम रेट की वजह से दुनिया में इस देश की काफी तारीफ हो रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments