Sunday, April 20, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़जेल में रहकर हासिल की 31 डिग्रियां, बाहर आते ही मिली सरकारी...

जेल में रहकर हासिल की 31 डिग्रियां, बाहर आते ही मिली सरकारी नौकरी

शायद ही कभी आपने सुना हो कि किसी शख्स ने जेल में रहकर एक नहीं दो नहीं पूरी 31 डिग्रियां हासिल की और जेल से बाहर आने पर सरकारी नौकरी मिल गयी। ऐसा कर दिखाया गुजरात के भानुभाई पटेल ने। भानू पटेल ने जेल में रहकर आठ साल में 31 डिग्रियां हासिल की। जेल से बाहर आने पर उन्हें नौकरी भी मिल गयी।

59 वर्षीय भानू पटेल ने 54 डिग्रियां हासिल करली हैं अब तक। उनका नाम लिम्का बुक ऑफ़ रिकॉड्र्स, एशिया बुक ऑफ़ रिकॉड्र्स, यूनिक वल्र्ड रिकॉर्ड, इंडिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड, वल्र्ड रिकॉर्ड इंडिया और युनिवर्सल रिकॉर्ड फोरम में दर्ज हो गया है।

भानू पटेल मूल रूप से भावनगर महुवा तहसील के निवासी हैं। मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की डिग्री लेने के बाद 1992 में मेडिकल की डिग्री लेने के लिए वह अमेरिका गए। उनका एक दोस्त स्टूडेंट वीजा पर अमेरिका में जॉब करते हुए तनख्वाह भानूभाई के अकाउंट में ट्रांसफर करता था। इस वजह से उनके ऊपर फारेन एक्सचेंज रेग्युलेशन एक्ट कानून के उल्लंघन का आरोप लगा। इसी मामले में 50 साल की उम्र में उन्हें 10 साल की सजा हुई और अहमदाबाद जेल भेज दिया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments