Monday, April 21, 2025
HomeUncategorizedएक्सप्रेस वे पर बस और कैंटर की भिड़ंत, 2 की मौत, 12...

एक्सप्रेस वे पर बस और कैंटर की भिड़ंत, 2 की मौत, 12 घायल


मथुरा। यमुना एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार तड़के प्राइवेट बस और आयशर कैंटर में आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस भीषण हादसे में केंटर चालक और परिचालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 12 से अधिक लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है और जांच पड़ताल कर रही है।

बताया जा रहा है कि एआरटीओ की गाड़ी आगरा से नोएडा जाने वाले वाहनों की चेकिंग कर रही थी । चेकिंग दल मैं बस को चेकिंग के लिए रुकवा रखा था इसी दौरान चेकिंग दल के लोगों ने आगरा से नोएडा की ओर जा रही एक और बस को हाथ दिया जिस पर ब्रेक लिए और उसी दौरान पीछे से आ रहा कैंटर तेज रफ्तार होने की वजह से अपना संतुलन खो बैठा और बस में जा घुसा ।


हादसा यमुना एक्सप्रेस वे के थाना मांट क्षेत्र में माइल स्टोन 96 पर घटित हुआ। आगरा से नोयडा की तरफ जा रही प्राइवेट बसों को आरटीओ द्वारा रोका जा रहा था। इसी दौरान आगरा की तरफ से आई एक प्राइवेट बस को जब रोका गया तब पीछे से आयशर कैंटर बस में घुस गई।

उसके बाद कैंटर में एक और बस पीछे से घुस गई, इस हादसे में दो लोगों की मौत मौके पर ही हो गई और एक दर्जन से अधिक घायल हो गए। वहीं आयशर कैंटर में भरे कईं पशु भी मर गए ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments