Thursday, November 28, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़जहरीली शराब पीने से 7 लोगों की मौत, 2 की हालत गंभीर,...

जहरीली शराब पीने से 7 लोगों की मौत, 2 की हालत गंभीर, गांव में छाया मातम

  • गांववासियों का दावा जहरीली शराब पीने से हो रही है मौत
  • पड़ौसी राज्यों से तस्करी कर लाई जा रही है शराब

राघव शर्मा की रिपोर्ट
बरसाना। जहरीली शराब पीने से बरसाना क्षेत्र में सात लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोगों की हालत गम्भीर बनी हुई है। घटना से दिवाली की खुशी गांव में मातम में बदल गई है। घरों में चूल्हे नहीं जले हैं। वहंी पुलिस घटना को दबाने के प्रयास में लगी है।


मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को बरसाना के जाटवान मोहल्ला निवासी 30 वर्षीय संजय की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई। वहीं ऊंचा गांव निवासी राजू और पप्पू की भी जहरीली शराब पीने से मौत हो गई। संजय का उसके परिजनों ने आज सुबह अंतिम संस्कार कर दिया। बताया जा रहा है कि गुरुवार को ही शराब पीने से अचानक हालत बिगड़ने पर पप्पू और राजू को उनके परिजन बरसाना सीएचसी में ले गए थे। जहां उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई है। पप्पू की उम्र 36 वर्ष और राजू की उम्र 22 वर्ष बताई जा रही है। शराब पीने केबाद हुई मौत का सिलसिला यही नहीं थमा। दूसरे दिन शुक्रवार को जहां लोग ऊंचा गांव में दिवाली की खुशी मना रहे थे। वहीं शाम होते होते मातम छा गया। गांव के सतीश उम्र 30 वर्ष, श्रीराम उम्र 35 वर्ष, सोहनलाल उम्र 40 वर्ष, मुकेश भाट उम्र 28 वर्ष निवासी सुनहरा राजस्थान की मौत हो गई। वहीं बिल्ली उम्र 45 वर्ष, कलुआ उम्र 30 वर्ष निवासी ऊंचागांव की हालत गम्भीर है। इनका निकट के अस्पताल चल रहा है।

गांव में शराब पीने के बाद हो रही मौत से आक्रोशित लोगों का कहना है कि घटना कि क्षेत्र में जहरीली शराब बेची जा रही है। जिससे पीने के बाद लोगों को संभलने का भी मौका नहीं मिल रहा है और उनकी एक के बाद एक मौत हो रही है। गांव में लगातार हुई मौत से हडकंप मचा हुआ है। गांववासी के लिए पुलिस के नकारापन और शराब तस्करों से साठगांठ को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। बताया जा रहा है कि पंचायत चुनाव नजदीक आने के कारण पड़ौसी राज्यों से पुलिस की मिलीभगत से बड़े पैमाने पर शराब तस्करी कर लाई जा रही है। यहां लंबे समय से शराब की अवैध तस्करी जोरों पर है। शराब पीने के बाद सात लोगों की मौत एवं दो लोगों की हालत नाजुक होने की घटना से पुलिस अनभिज्ञता जता रही है।

सीओ गोवर्धन रविकांत पराशर ने बताया कि उन्हें शराब से मौत के विषय में कोई जानकारी नहीं है। यदि इस तरह की कोई घटना हुई है तो वह इस मामले में जानकारी करेंगे।

पंचायत चुनावों के नजदीक आते ही शराब की तस्करी जोरों पर

सूत्रों के मुताबिक पंचायत चुनाव के नजदीक आते ही गांव और आसपास के शराब माफिया सक्रीय हो गए हैं। वह पुलिस की मिलीभगत से पडौसी राज्यों से शराब की तस्करी कर ला रहे हैं। हाथिया, ऊंचागांव, डाहरोली, डभाला आदि गांवों में बड़े पैमाने पर अवैध शराब की बिक्री हो रही है। कहा जा रहा है कि शराब माफियाओं से पुलिस की साठ गांठ है। जिसके चलते उन पर आजतक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments