कभी-कभी ज्यादा पैसा और उसका दिखावा भी परेशानी का कारण बन जाता है। अमीर लोग अपनी चाहत के लिए कुछ भी कर जाते है चाहे इसमें उनका बड़ा नुकसान ही क्यों न हो जाए। हरियाणा के यमुना नगर में एक पिता ने जगुआर कार नहीं दिलाई तो नाराज बेटे ने बीएमडब्ल्यू कार नहर में कुदा दी।
आपको बता दें कि ये मामला पंजाब से सामने आया है। लेकिन यह काम किसी को भी रास नहीं आया, इसलिए हर जगह एक युवा के इस कार्य की ही चर्चा की जा रही है।
शुक्रवार सुबह पुलिस को इस घटना से जुड़ी कार की जानकारी मिली तो कड़ी मशक्कत के बीच उसे निकाला जा सका। पुलिस ने बताया कि कार दादुपुर हैड नहर में मिली। नहर में बरसाती पानी आने से गाड़ी ऐसी जगह फंस गई थी, जो किनारे से काफी दूर थी।
पुलिस के मुताबिक यमुना नगर के कारोबारी का बेटा जगुआर कार लेने की जिद कर रहा था। इसे लेकर गुरुवार को पिता-बेटे के बीच झगड़ा भी हुआ था। लेकिन कार नहीं दिलाने पर आक्रोशित बेटे ने नहर में कार गिरा दी। इतना ही नहीं वह नहर के पुल पर खड़ा रहा और डूबती कार को देखता रहा।
पुलिस ने घटना में पिता और पुत्र के नाम का खुलासा नहीं किया गया था। लेकिन अमीर पिता के बिगड़ते बेटे की करतूत से हर कोई हैरान है।
हरियाणा में बीएमडब्ल्यू, जगुआर और ऑडी जैसी महंगी कारों का अच्छा के्रज है। कई लोग अपनी दौलत दिखाने के लिए महंगी कारों का भी इस्तेमाल करते हैं। यही वह युवक करना चाहता था। हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चला है कि पिता ने गुस्से में लड़के को जगुआर कार दी या नहीं।