संतोष कुमार की रिपोर्ट
मथुरा। यूपी की योगी सरकार भले ही व्यापारियों की सुरक्षा के लाभ दावे कर रही है लेकिन यूपी में व्यापारी सुरक्षित नहीं है। दिवाली की रात मथुरा के एक व्यापारी को पहले लूटा और फिर हत्या कर दी गई। व्यापारी अपनी दुकान बंद कर राया से मथुरा अपने घर लौट रहा था। व्यापारी का शव रविवार सुबह गौसना टीला पर मिला है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉटम के लिए भेज दिया है। वहीं परिजनों ने घटना की तहरीर राया थाने में दी है।
मथुरा में जहां दिवाली की रात लोग त्यौहार की खुशियां मना रहे थे वहां बदमाशों ने एक व्यापारी से लूटपाट कर उसे मार डाला। मिली जानकारी के मुताबिक मथुरा के आचार्य नगर निवासी दिलीप अग्रवाल (50 वर्ष) शनिवार की रात करीब नो बजे राया स्थित अपनी कॉस्मेटिक की दुकान से घर लौट रहा था। तभी अचानक अज्ञात बदमाशों ने रास्ते में उसे लूट लिया और उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। घटना से पहले व्यापारी ने दुकान से चलने से पहले अपनी पत्नी से बात की और कहा कि वह दुकान से चल दिया है जल्द ही घर पहुंच जाएगा। जब देर रात तक व्यापारी दिलीप अग्रवाल अपने घर नहीं पहुंचा तो पत्नी को चिंता सताने लगी। पत्नी ने राया में रह रहे परिजनों से पति के घर न पहुंचने की जानकारी दी।
रात करीब 12 बजे व्यापारी की पत्नी और उसके परिजन व्यापारी दिलीप अग्रवाल की तलाश करते रहे। लेकिन उसका कहीं भी सुराग नहीं लगा। परिजनों ने राया पुलिस को भी व्यापारी के अचानक रास्ते से लापता होने की जानकारी दी थी। तभी अचानक रविवार की सुबह करीब चार बजे पुलिस ने परिजनों को फोन कर गौसना टीला के पास एक शव के मिलने की सूचना दी। परिजन जब गौसना टीला पहुंचे तो वह रात को अचानक लातपा हुए व्यापारी दिलीप अग्रवाल के रुप में पहचान की। पुलिस को शव के पास हवाई चप्पल और लाल रंग की दुपट्टा बरामद हुआ है। व्याापारी की जेब भी खाली मिली हे। इससे आशंका जताई जा रही है कि बदमाशों ने व्यापारी को रास्ते से उठाया और उसके साथ लूटपाट की और फिर हत्या कर दी है।
बताया जा रहा है कि मृतक व्यापारी दिलीप अग्रवाल मूलरुप से राया के रहने वाले हैं। उनकी कॉस्मेटिक की दुकान राया में है। वह हर दिन मथुरा से राया दुकान के लिए जाते हैं। रात को करीब नो बजे दुकान से घर आते हैं।
पुलिस ने व्यापारी के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं परिजनों ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरु कर दी है।
एसपी सिटी उदयशंकर सिंह ने बताया कि राया मथुरा रोड पर गौसना गांव की सीमा में एक शव मिला है। मृतक के पास मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान दिलीप अग्रवाल निवासी राया के रुप में की गई। छानबीन में सामने आया है कि मृतक व्यापारी राया से मथुरा के लिए शनिवार की रात को चले थे। व्यापारी के शरीर और गले में चोट के निशान पाए गए हैं। मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। बदमाशों की तलाश की जा रही है।