Sunday, November 24, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़जहरीली शराब पीने से 4 लोगों की मौत की जांच में जुटी...

जहरीली शराब पीने से 4 लोगों की मौत की जांच में जुटी राजस्थान पुलिस, शराब तस्करों में हलचल

राघव शर्मा की रिपोर्ट
बरसाना। दिवाली से एक दिन पहले जहरीली शराब पीने से 7 लोगों की मौत की नियो न्यूज पर प्रसारित हुई खबर के बाद राजस्थान पुलिस हरकत में आई है। 7 लोगों में से सुन्हैरा गांव में 4 लोगों की मौत की जांच पड़ताल राजस्थान पुलिस द्वारा शुरु करते ही शराब तस्कर अपने ठिकानों को छोड़कर भाग गए। पुलिस ये भी जांच कर रही है कि शराब कहां से खरीदी गई और शराब का काला कारोबार कौन-कौन कर रहा है। वहीं मथुरा पुलिस इस घटना को लेकर गहरी नींद में सोए हुए हैं।


बरसाना के निकट राजस्थान के कांमा थाना क्षेत्र के गांव सुन्हैरा में दिवाली से एक दिन पूर्व चार जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत हो गई थी। शराब के चक्कर में अपनी जान गवांने वालों में मुकेश भाट (28 वर्ष), सोहन लाल (40 वर्ष),श्रीराम (35 वर्ष) एवं सतीश (30 वर्ष) शामिल हैं। जैसे ही नियो न्यूज की खबर के माध्यम से राजस्थान पुलिस को इस घटना की जानकारी हुई।

पुलिस ने इस केस की जांच पड़ताल शुरु कर दी। सुन्हैरा गांव स्थित मृतकों के घर पर रविवार को एसएसपी बुगलाल मीणा, डीएसपी प्रदीप यादव एवं प्रशिक्षु आईपीएस सुमित मेहरडा पहुंचे। पुलिस सूत्रों के मुताबिक मृतकों के परिजनों के बयान दर्ज करने के साथ ही शराब मिलने के ठिकाने और शराब तस्करी कर बेचने वालों की भी सरगर्मी से पुलिस तलाश में जुटी है। पुलिस को आशंका है कि कहीं सुन्हैरा गांव में देशी जहरीली शराब की आपूर्ति तो नहीं हो रही। इस दिशा में भी जांच पड़ताल की जा रही है।वहीं राजस्थान पुलिस की छानबीन के चलते गांव और उसके आसपास सक्रीय शराब तस्कर और शराब का बिक्री करने वाले चंपत हो गए हैं।


आपको बता दें कि सुन्हैरा गांव के चार लोगों की मौत से एक दिन पहले बरसाना के समीप ऊंचा गांव निवासी तीन लोगों जहरीली शराब पीने से मौत हो गई थी। इनमें पप्पा (36 वर्ष), राजू (22 वर्ष) एवं संजय (30 वर्ष) है। एक के बाद एक लगातार हुई शराब पीने से मौत से गांव में मातम छाया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments