केदारनाथ धाम में कपाट बंद होने से पहले जोरदार बर्फबारी हो रही है। बर्फबारी से केदारनगरी सफेद चादर में ढक गई है। बर्फबारी से धाम में ठंड बढ़ गई है। वहीं गांगोत्री धाम में भी भारी बर्फ बारी हो रही है। यहां धाम के कपाट बंद होते ही अचानक मौसम बदला और बर्फबारी शुरू हो गई, जिससे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत फंस गए हैं।
केदारनाथ में भारी बर्फबारी लगातार होने से धार्मिक यात्रा पर गए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत केदारनाथ में ही फंसे हैं। दोनों मुख्यमंत्रियों को कपाट बंद होते ही 8:30 बजे पर बद्रीनाथ के लिए उड़ना था। इस बर्फबारी में हेलीकॉप्टर का उड़ना संभव नहीं है। इसलिए मौसम सही होने का इंतजार किया जा रहा है।
गौरतलब है कि उत्तर भारत समेत कई पहाड़ी राज्यों में भी मौसम ने अचानक करवट ली है। जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल में हुई बर्फबारी और यूपी, दिल्ली, राजस्थान समेत कई राज्यों में रविवार को हुई बारिश के कारण तापमान एकाएक नीचे आ गया है। ताजा पश्चिमी विक्षोभ और तेज चल रही हवाओं ने सिहरन पैदा कर दी हैं।