दुनिया बहुत बड़ी है, जिसमें तरह-तरह के लोग रहते हैं। कई इंसान को बहुत साधारण होते है तो कई ऐसे भी होते हैं, जिन्हें किसी तरह की लत यानि आदत होती है। उनमें बहुत से लोग ऐसे भी हैं जो कि नशे के आदि होते हैं। अगर उनको दिन में बिलकुल भी नशा नहीं मिलता है तो उसकी हालत खराब हो जाती है। नशे से बर्वाद होते घरोंाके देखते हुए सरकारों ने भी कई कानुन बनाए हुए हैं।
कई लोगों को हर समय ही नशे में रहने की आदत होती है। लत किसी के शरीर को होने वाली ऐसी ज़रूरत है जिस पर नियंत्रण रखना उनके बस के बाहर हो जाता है। नशा करना उनके शरीर और दिमाग की ज़रूरत बन जाता है। अगर आपको भी ऑफिस में या कभी-कभी नशे में होने की आदत है, तो अपनी आदतों में सुधार करें, क्योंकि अब बाजार में एक ऐसा सॉफ्टवेयर आया है, जो आपको बताएगा कि आप नशे में हैं या नहीं।
सामान्य चैट चैट लाउंज इस विशेष सॉफ्टवेयर को एक विदेशी कंपनी द्वारा नहीं बल्कि चेन्नई में रामको नामक कंपनी द्वारा डिजाइन किया गया था। दरअसल, इस सॉफ्टवेयर सत्यापन के साथ ही ब्रेथ एनालाइजर का इस्तेमाल किया गया है।
सॉफ्टवेयर कार्यालय परिचर प्रणाली में स्थापित किया जाएगा, फिर परिचर प्रणाली में प्रवेश के दौरान, सॉफ्टवेयर कर्मचारी के चेहरे और सांस का विश्लेषण करेगा और नशे की जानकारी होने पर एचआर को अलर्ट भेजेगा।