Sunday, November 24, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़अधिकांश लोग ये नहीं जानते होंगे की गैस सिलेंडर में क्यों लिखा...

अधिकांश लोग ये नहीं जानते होंगे की गैस सिलेंडर में क्यों लिखा जाता है यह नंबर

जैसा की हम सभी जानते हैं कि जितनी भी आधुनिक सुविधाएं मानव जीवन के लिए लाभदायक है उतना ही खतरनाक भी हैं। जी हां, उसी में से एक हैं रसोई गैस सिलेंडर। हर घर की रसोई में मिलने वाले इस गैस सिलेंडर के बारे में हर कोई बहुत अच्छे से जानता है। इसे लेकर मैं आप को एक बहुत ही खास जानकारी देने बाला हूं।
आप को यह भी बता दें की रसोई गैस के प्रयोग से महिलाओं का जीवन जहाँ सहज और काफी सरल हो रहा है। वहीं इस रसोई गैस से जुड़े खतरे भी काफी है। आप को यह भी बता दें की अक्सर ही आपको आए दिन गैस सिलेंडर फटने से होने वाली भयानक दुर्घटनाओं की खबर सुनने को मिलती रहती होंगी पर क्या आप जानते हैं की यह होता क्यों है।

ऐसे में रसोई गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करते वक्त हमे कुछ विशेष बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए और वह आज मैं आप को बताने जा रहा हूं। आज हम आपको रसोई गैस सिलेंडर से जुडी कुछ ऐसी जानकारी देने जा रहे है जो की आप के लिए बहुत ही लाभदायक है।

कम लोग ही जानते है लेकिन इसके बारे में आपको जानना बेहद जरूरी है। जी हां, हम बात कर रहे हैं गैस सिलेंडर पर लिखे एक विशेष कोड नम्बर की जो सिलेंडर के सबसे ऊपर रेगुलेटर के पास तीन पट्टी लगी होती है और तो और आप को यह भी बता दें की इसका क्या सही अर्थ है गैस कम्पनियां इस नम्बर को अंकित कर अपनी जिम्मेदारी निभाती है और वक अक्सर ए, बी, डी से शुरु होता है।

ये जो नंबर होता है, उसका फॉर्मेट कुछ इस तरह है- C 18. B 20. इस तरह का। 18 तो संख्या है, समझ आती है। मगर ये C और B से क्या समझें? तो लोग लिख रहे हैं कि गैस वाला डिपार्टमेंट साल को कुछ हिस्सों में बांट देता है। गिनती की सहूलियत के लिए. इसको ऐसे समझिए। साल में होते हैं 12 महीने। अब इसको हिस्सों में बांट लेते हैं। मतलब, जैसे क्वॉर्टर में. साल को चार हिस्सों में बांटें, तो ये बंटवारा कुछ इस तरह करेंगे- A, B, C, D. हर हिस्से में तीन महीने। कुल मिलाकर 12 महीने। तो इस हिसाब से C 18 का मतलब हुआ कि 2018 का तीसरा क्वॉर्टर यानी जुलाई से सितंबर तक. फेसबुक पर चल रहे मैसेज के मुताबिक इसके बाद सिलेंडर एक्स्पायर हो जाएगा। फेसबुक के मैसेज बताते हैं कि उसके बाद इसका इस्तेमाल करना खतरनाक हो सकता है और ये फट भी सकता है. मैसेज में अपील की जाती है कि जब गैसवाला आपके घर सिलेंडर देने आए तो उस पट्टी पर गुदे नंबर को जरू। देख लें, और एक्सपायरी डेट वाला सिलेंडर न लें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments