Sunday, November 24, 2024
HomeUncategorizedआज का पञ्चांग: 19 नवम्बर 2020, बृहस्पतिवार

आज का पञ्चांग: 19 नवम्बर 2020, बृहस्पतिवार

आज बृहस्पतिवार को कार्तिक सुदी पंचमी 22:00 तक पश्चात् षष्ठी शुरु , पांडव पंचमी , सौभाग्य पंचमी व्रत , जया पंचमी , ज्ञान पंचमी ( जैन ) , लाभ पंचमी , सर्वदोषनाशक रवि योग 09:38 से 14:11 तक , सूर्य षष्ठी व्रत का द्वितीय संयम ( एक मुक्त खरना का महाप्रसाद ) , सूर्य अनुराधा नक्षत्र में 14:11 पर , गुरु श्री गोविन्द सिंह ज्योति ज्योत / बलिदान दिवस ( प्राचीनमतानुसार ) , रानी लक्ष्मीबाई जयन्ती , श्रीमती इंदिरा गांधी जयन्ती , श्री दारासिंह जयन्ती , विश्व शौचालय दिवस , अन्तर्राष्ट्रीय पुरूष दिवस , विश्व धरोहर सप्ताह ( 19 से 25 नवंबर ) व कौमी एकता सप्ताह / राष्ट्रीय एकता सप्ताह ( 19 से 25 नवम्बर )।

  • शक सम्वत- 1942
  • विक्रम सम्वत- 2077
  • मास- कार्तिक
  • पक्ष- शुक्लपक्ष
  • तिथि- पंचमी-22:00 तक
  • पश्चात – षष्ठी
  • नक्षत्र- पूर्वाषाढ़ा-09:38 तक
  • पश्चात- उत्तराषाढ़ा
  • करण- बव – 10:33 तक
  • पश्चात- बालव
  • योग- शूल-09:56 तक
  • पश्चात- गण्ड
  • सूर्योदय- 06:47
  • सूर्यास्त- 17:25
  • चन्द्रोदय- 10:58
  • चन्द्रराशि- धनु – 15:30 तक
  • पश्चात- मकर
  • सूर्यायण- दक्षिणायन
  • गोल- दक्षिणगोल
  • अभिजित- 11:45 से 12:27
  • राहुकाल- 13:26 से 14:46
  • ऋतु- हेमन्त
  • दिशाशूल- दक्षिण

कल शुक्रवार को कार्तिक सुदी षष्ठी 21:31 तक पश्चात् सप्तमी शुरु , सूर्य षष्ठी व्रत , डाला छठ , अस्तगामी सूर्य को अध्र्य /पूजा ( बिहार ) , सर्वार्थसिद्धियोग / कार्यसिद्धियोग , सर्वदोषनाशक रवियोग 09:22 से , कुमार योग , महापात 29:00 से , गुरू उत्तराषाढ़ा नक्षत्र मकर राशि में 13:22 पर , शनि उत्तराषाढ़ा 3 में 07:04 पर , पहलवान बबीता फौगाट जन्म दिवस , टीपू सुल्तान जयन्ती , अफ्रीका औद्योगिकीकरण दिवस व सार्वभौमिक, बाल दिवस (यूनिसेफ) / अंतरराष्ट्रीय बाल अधिकार दिवस / बचपन दिवस।

  • ज्योतिषाचार्य कमलेश कुमार पाण्डेय

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments