मथुरा। आगरा खण्ड शिक्षक एवं स्नातक निर्वाचन 2020 में लगाये गये पीठासीन एवं मतदान अधिकारी का प्रशिक्षण दीन दयाल उपाध्याय पशु चिकित्सालय के किसान भवन सभागार में दिया गया, जिसमें कोविड-19 के दृष्टिगत रखते हुए सभी अधिकारियों को निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए दिशा निर्देश दिये गये। जिसमें मत पेटिका को खोलना एवं उसे बन्द करना तथा अभिकृताओं के हस्ताक्षर कराना आदि के विषय में जानकारी दी गयी।
प्रशिक्षण में जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र ने सभी पीठासीन अधिकारियों को उनके दायित्वों के बारे में समझाते हुए निर्देश दिये कि वह मतदान से आधे घंटे पूर्व संबंधित दलों के अभिकृताओं को मतपेटिका को खोलकर दिखायें तथा उनके हस्ताक्षर के पश्चात ठीक से सील करें। उन्हांेने सभी पीठासीन अधिकारियों से कहा कि अगले प्रशिक्षण से पूर्व पीठासीन अधिकारी की डायरी का भलिभांति अवलोकन कर लें, जिससे चुनाव के समय किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।
श्री मिश्र ने सेक्टर मजिस्टेªटों से भी अपने अपने बूथों पर की गयी तैयारियों का निरीक्षण करने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि जनपद में 41 बूथ बनाये गये हैं और सभी बूथों पर कोविड-19 हेल्प डेस्क का निर्माण किया गया है, जिसमें थर्मल स्कैनिंग से लेकर हैण्डसेनेटाइजर, ग्लब्स आदि की व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बूथ पर 03 लाइन बनायी जायेंगी, जो महिला, पुरूष एवं दिव्यांगजनों की होंगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि यदि किसी वोटर का टेम्प्रेचर 100 से अधिक हो तो उसे अलग कमरे में रोक दिया जायेगा तथा शाम 04 से 05 बजे के बीच टेम्प्रेचर नाॅर्मल होने एवं कोविड-19 के निर्देशों का पालन करते हुए उनको मताधिकार का प्रयोग करने दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक चुनाव की संवैदनशीलता बराबर होती है। अतः सभी अधिकारी अपनी पूर्ण जिम्मेदारियों का पालन करें। उन्होंने कहा कि चुनाव में लगाये गये अधिकारियों की व्यवस्था कराने हेतु खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दे दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि सभी उपस्थित अधिकारी अपने कर्तव्य एवं दायित्वों को भलिभांति समझ लें, क्योंकि कर्तव्य एवं दायित्वों की जानकारी से व्यक्ति का आत्मविश्वास बढ़ता है।
प्रशिक्षण में मुख्य विकास अधिकारी डाॅ0 नितिन गौड़ ने बताया कि सभी मतदाता एवं मतदान अधिकारी मास्क एवं ग्लब्स का उपयोग करेंगे तथा प्रत्येक दशा में सोशल डिस्टेंसिंग को बनाये रखेंगे। उन्होंने कहा कि मतदान के लिए लगाये जाने वाली तीनों लाइनों हेतु दो गज की दूरी पर गोले खिंचे जायेंगे। मतदाता उन्ही गोलों में खड़े होंगे। उन्होंने बताया कि मतदान से एक दिन पूर्व सभी मतदेय स्थलों का सेनेटाइज करा दिया जायेगा।
प्रशिक्षण में मतपेटी खोलकर, ग्रीन पेपर एवं एडरेस टैग के बारे में पूर्णरूप से जानकारी दी गयी तथा मतपेटी को सील करके दिखाया गया। कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 राजीव गुप्ता एवं सर्विसलांस अधिकारी डाॅ0 मुनीष सिंह पौरूष ने कोविड-19 के संबंध में जानकारी दी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी बृजेश कुमार, सचिव एमवीडीए ईश्वर चन्द, उप जिलाधिकारी क्रान्ति शेखर सिंह, गोवर्धन राहुल यादव, छाता हनुमान प्रसाद मौर्य, महावन कृष्णानन्द तिवारी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।