Sunday, November 24, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़इस अनोखे मंदिर में रात में मूर्तियां करती हैं आपस में बातें,...

इस अनोखे मंदिर में रात में मूर्तियां करती हैं आपस में बातें, आती है हंसने की आवाजें

दुनियाभर में हिन्दू देवी देवताओं के ऐसे बहुत से मंदिर में जो चमत्कारी होने के साथ ही रहस्यमयी भी हैं । ऐसा ही एक मंदिर बिहार के बक्सर जिले मे स्थित है, इस मंदिर को राज राजेश्वरी त्रिपुर सुंदरी के नाम से जाना जाता है ।

लगभग 400 साल पुराने इस मंदिर मे राज राजेश्वरी त्रिपुर सुंदरी देवी, बगुलामुखी देवी, मां तारा के साथ दत्तात्रेय, भैरव, बटुक भैरव, काल भैरव, अन्नपूर्णा, मातंगी भैरव के अलावा भी अन्य कई देवी देवताओं की मूर्तियां स्थापित हैं।

ऐसा माना जाता है कि इस मंदिर में रात के अंधेरे में मूर्तियों के हंसने की आवाजें सुनाई देती हैं । साथ ही यह भी कहा जाता है कि मंदिर से बात करने की आवाजें भी सुनायी देती हैं, हालांकि यह आवाज बहुत साफ नहीं सुनाई देती हैं।

इस राज का पता लगाने के लिए काफी लोगों ने बहुत कोशिश की, यहां तक कई टीमें कई बार जांच करने के लिए आयीं पर कोई पता नही लगा सका। रहस्य का पता लगाने के लिए एक रिसर्च टीम को भी भेजा गया, पर उस टीम को भी जांच मे निराशा ही हाथ लगी। कोई खास बात या राज की जानकारी नही मिल सकी। जबकि इस मंदिर मे कुछ विचित्र प्रकार की घटित होने वाली घटनाओं को रिसर्च टीम ने भी सही माना।
मंदिर के पुजारी के मुताबिक यह मंदिर तंत्र साधनाओं के लिए प्रसिद्ध है, और रात के समय इस मंदिर के सामने से गुजरने वालों को हंसने की आवाजें सुनाई पड़ती हैं ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments