चंद्रलेखा क्रिकेट स्टेडियम में अचीवर्स क्रिकेट एकेडमी मथुरा और चाहर क्रिकेट एकेडमी आगरा के बीच मैच खेला गया। अचीवर्स क्रिकेट एकेडमी के कप्तान आदित्य सिंह ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। 40 ओवरो के मैच में अचीवर्स ने 240 रन बनाए। जिसमे सर्वाधिक 55 रन 35 गेंदों में जगदीश अग्रवाल ने एवम् 34 रन प्रशांत चौधरी ने बनाए। चाहर एकेडमी को तरफ से रितिक रॉय ने 3 विकेट लिए। जवाब में पीछा करते हुए चाहर एकेडमी 223 रन ही बना कर 39 ओवरो में ऑल आउट हो गई। मुकेश और राहुल तोमर ने 35-35 रन बनाए। अचीवर्स क्रिकेट एकेडमी मथुरा की तरफ से दिव्यांश और शोभित चौधरी ने 4-4 विकेट लिए। अचीवर्स ने 40 ओवरो के मैच को 17 रन से जीत कर अपने नाम किया। मैच के दौरान श्री राजकुमार गौतम जी एवम् श्री महेश परिहार जी मौजूद रहे। अंपायरिंग योगी चौधरी ने की।
अचीवर्स क्रिकेट एकेडमी मथुरा ने चाहर एकेडमी हरायी
RELATED ARTICLES
- Advertisment -