अरुण यादव की रिपोर्ट
वृंदावन। बुधवार की रात को दो गेस्ट हाउस में शादी समारोह से चोरों ने सोने के आभूषण और रुपयों से बैग पर कर दिए। बैग में रुपयों के साथ लाइसेंसी रिवाल्वर भी रखी थी। इस मामले में पीड़ित पक्ष ने केस दर्ज कराया है।
मंदिरों की नगरी वृंदावन में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। एक के बाद एक चोरी की घटनाएं पुलिस के लिए चुनौती बनी हैं, लेकिन पुलिस की हीलाहवाली के चलते चोरों के होंसले बुलंद हैं।
घटना- 1
छटीकरा मार्ग स्थित संतोष धाम वृन्दावन के बसेरा बैकुंठ निवासी राकेश अग्रवाल के पुत्र निकुंज अग्रवाल की शादी समारोह हो रहा था। निकुंज अग्रवाल ने बताया कि रात्रि में फेरों के समय चोर ज्वेलरी व 30 हजार की नकदी समेत करीब साढ़े तीन लाख रुपए से भरा बैग चोरी कर ले गए। उन्होंने बताया कि चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे कैदहो गई है। जिसमें दो संदिग्ध लोग दिखाई दे रहे हैं।
केस -2
छटीकरा मार्ग स्थित प्रियाकांत जू मंदिर के समीप आनंद वैली गेस्ट हाउस में कोसी निवासी जगदीश चंद्र अग्रवाल की बेटी की शादी समारोह आयोजित किया गया था। जिसमें चोर एक बैग चोरी कर ले गए। बताया जा रहा है कि बैग में साढ़े तीन लाख रु नकद सोने के गहने तथा एक रिवाल्वर रखी थी।
इन दोनों घटना की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरु कर दी। दोनो गेस्ट हाउस में लगे सीसीटीवी कैमरे भी पुलिस द्वारा खंगाले जा रहे हैं। पुलिस ने दोनों चोरी की घटनाओं पर केस दर्ज कर लिया है।
माना जा रहा है कि वृंदावन में बीती रात दो गेस्ट हाउस में शादी समारोह के दौरान चोरों ने बच्चे के जरिए लाखों रुपए के जेवर व नकदी से भरे बैग चोरी कराए हैं। दोनों ही वारदातों को एक ही गैंग के सदस्यों द्वारा अंजाम दिया गया है।
इससे पहले एक महंत के आश्रम में लाखों रुपए से भरी थैली चोरी हो गई थी। इस मामले की शिकायत महंत द्वारा पुलिस से की गई थी। लेकिन पुलिस अभी तक चोरी के मामले में कोई सुराग नहीं लगा पाई है।
कोतवाली प्रभारी अनुज कुमार का कहना है कि शादी समारोह में चोरी की दो अलग-अलग घटनाएं सामने आई हैं। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच की जा रही है।