मथुरा। पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में कोरोना वायरस से दस्तक दे दी है। कोरोना जांच रिपोर्ट में 12 प्रशिक्षु सिपाही कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इससे पुलिस मेहकमा में हड़कंप मच गया है। पुलिस लाइन स्थित पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में वर्तमान में 105 प्रशिक्षणार्थी हैं।
मथुरा में कोरोना वायरस से संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढती जा रही है। पुलिस लाइन स्थित पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में शुरुआत में दो प्रशिक्षु सिपाही कोरोना पॉजिटिव पाए गए थ। इसके बाद वर्तमान में जब सेंटर में कोरोना जांच की गई तो 12 प्रशिक्षु सिपाहियोंं की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। इससे सेंटर में सभी प्रशिक्षु सिपाहियों को कोरोना वायरस से संक्रमण से बचने के लिए सभी तरह के एहतियात बरतने को कहा गया है। कोविड-19 के नियमों का पालन करने के पुलिस उच्चाधिकारियोें ने निर्देश दिए हैं।
कोविड-19 के नोडल अधिकारी डॉ. भूदेव सिंह ने बताया कि पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में पिछले तीन दिनों से लगातार कोरोना जांच सभी प्रशिक्षु सिपाहियों की जा रही थी। इसमें पहले दो और फिर 12 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जिन्हें आइसोलेट कर दिया गया है।