Sunday, November 24, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़राजीव एकेडमी फॉर फार्मेसी के चिराग वार्ष्णेय प्रावीण्य सूची में शीर्ष पर

राजीव एकेडमी फॉर फार्मेसी के चिराग वार्ष्णेय प्रावीण्य सूची में शीर्ष पर


डिप्लोमा इन फार्मेसी परीक्षा परिणामों में फहराया परचम


मथुरा। प्राविधिक शिक्षा परिषद लखनऊ बोर्ड द्वारा डिप्लोमा इन फार्मेसी का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। राजीव एकेडमी फॉर फार्मेसी मथुरा का परीक्षा-फल न केवल शत-प्रतिशत रहा बल्कि संस्थान के छात्र चिराग वार्ष्णेय ने 80.44 प्रतिशत अंकों के साथ प्रावीण्य सूची में शीर्ष स्थान हासिल किया। प्रावीण्य सूची में शीर्ष तीन स्थानों पर राजीव एकेडमी फॉर फार्मेसी के ही छात्र रहे।


ज्ञातव्य है कि हाल ही में प्राविधिक शिक्षा परिषद लखनऊ बोर्ड द्वारा डिप्लोमा इन फार्मेसी के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए जिसमें राजीव एकेडमी फॉर फार्मेसी मथुरा के छात्र चिराग वार्ष्णेय ने 80.44 प्रतिशत, सौरभ गौड़ ने 80.43 प्रतिशत एवं कपिल कुमार ने 79.65 प्रतिशत अंक प्राप्त कर शीर्ष तीन स्थानों पर रहकर संस्थान का नाम रोशन किया।


आर.के. ग्रुप ऑफ एजूकेशनल हब के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल, उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल तथा प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने तीनों छात्रों को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने अपने संदेश में कहा कि जब विद्यार्थी मेहनत कर ऐसी सफलताएं प्राप्त करते हैं तब उनके माता-पिता तो खुश होते ही हैं संस्थान से जुड़े शिक्षकों को भी अपार प्रसन्नता होती है।


डिप्लोमा इन फार्मेसी के सभी सफलतम छात्रों को बधाई देते हुए राजीव एकेडमी फॉर फार्मेसी के निदेशक डॉ. ज्ञानेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि छात्रों की इस सफलता की मुख्य वजह उनकी कड़ी मेहनत तथा शिक्षकों की बेहतरीन तालीम है। डॉ. शर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए संस्थान द्वारा नियमित रूप से ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जा रही थीं। खुशी की बात है कि छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन कक्षाओं में शत-प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराकर पूर्ण मनोयोग से शिक्षा ग्रहण की और प्रावीण्य सूची में स्थान बनाकर संस्थान को गौरवान्वित किया।


सभी सफलतम छात्रों को राजीव एकेडमी फॉर फार्मेसी के शिक्षकों हिमांशु चोपड़ा, मनीष कुमार शाक्य, तालेवर सिंह, राहुल कुमार सिंह, मनु शर्मा, विभा कुमारी, मोनिका सिंह, निधि अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, बृजनंदन दुबे, अजय शर्मा, सौरभ भारद्वाज, सुरेन्द्र शर्मा, केतकी शर्मा, दीक्षा अग्रवाल, बृजेश कुमार शर्मा, रामकुमार व प्रशासनिक अधिकारी आशीष चतुर्वेदी तथा ज्ञानेंद्र चतुर्वेदी ने भी बधाई दी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments