रांची। चारा घोटाले के मामले में सजायाफ्ता आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका टल गई है। दुमका कोषागार से गबन के मामले की सुनवाई अब 11 दिसंबर को होगी। झारखंड हाईकोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान लालू यादव की जमानत पर फैसला होना था। जिसके बाद उनके जेल से निकलने के कयास लगाए जा रहे थे। वर्चुअल तरीके से हुई सुनवाई के दौरान लाल यादव की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने पक्ष रखा वहीं सीबीआई ने भी अपना पक्ष रखा।
हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान लालू प्रसाद यादव के खिलाफ सीबीआई की ओर से हाफ सेंटेंस की अवधि पर सवाल उठाए गए। इसके बाद हाईकोर्ट ने पूरी सजा की अवधि को वेरिफाई करने का निर्देश दिया। अब 11 दिसंबर को पूरी सजा की अवधि के बाद अदालत जमानत को लेकर निर्णय लेगी। सुनवाई के दौरान लालू प्रसाद के वकील प्रभात कुमार ने हाफ सेंटेंस की कुल अवधि की जानकारी कोर्ट को दी।
झारखंड राजद की प्रदेश अध्यक्ष स्मिता लकड़ा ने राजद सुप्रीमो की जमानत पर हुई सुनवाई 11 दिसंबर तक टाले जाने की जानकारी दी है। राजद के नेताओं में सुनवाई टलने से मायूसी साफ देखी जा रही थी। आपको बता दें कि दुमका कोषागार मामले में आज जमानत के बाद लालू यादव की जेल से रिहाई के कयास लगाए जा रहे थे। इसको लेकर रांची से पटना तक की सियासत में चर्चाएं चल रही थीं। लेकिन हाईकोर्ट के फैसले के लिए अब राजद समेत अन्य दलों के नेताओं को 11 दिसंबर तक का इंतजार करना पड़ेगा।