उत्तर प्रदेश माध्यमिक बोर्ड द्वारा इस साल कराई जाने वाली 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा में कई बदलाव किए जाएंगे। इस बार परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की संख्या पहले से कम निर्धारित की गई है।
परीक्षार्थी 800 से अधिक नहीं
विभिन्न मीडिया रिपोट्र्स में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की अतिरिक्त मुख्य सचिव के हवाले से कहा गया है कि कोरोना के कारण इस बार परीक्षा केंद्रों पर दोनों पालियों को मिलाकर न्यूनतम 150 परीक्षार्थी तथा अधिकतम 800 परीक्षार्थी होने चाहिए। पहले यह संख्या न्यूनतम 300 तथा अधिकतम 1200 थी।
दिव्यांग बच्चों के लिए स्वकेंद्र
माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा यह निर्धारित किया गया है कि इस बार परीक्षा में किसी भी छात्र को ऐसा परीक्षा केंद्र आवंटित नहीं किया जाएगा, जो बालिका विद्यालय है। इसके अलावा दिव्यांग बच्चों के लिए भी स्वकेंद्र या 5 किमी की परीधि में परीक्षा केंद्र बनाएं जाएंगे। इतना ही नहीं, बोर्ड की परीक्षा देने वाली छात्राओं के परीक्षा केंद्र का निर्धारण भी उनके घर से 5 किमी के अंदर किया जाएगा।