आगरा। उत्तरप्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन ने मेट्रो स्टेशन के लिए ताजमहल के समीपर शाहजहां पार्क की जमीन फाइनल कर दिया है। शहर के बीचोंबीच पार्क की 1300 वर्ग मीटर जमीन पर स्टेशन बनेगा। यूपीएमआरसी ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं। अंडरग्राउंड स्टेशन का जल्द टेंडर होने जा रहा है। यह स्टेशन आगरा मेट्रो के पहले कारिडोर में होगा।
ताजमहल के अलावा आगरा किला और जामा मस्जिद स्टेशन अंडरग्राउंड होंगे। यूपीएमआरसी के एक अधिकारी ने बताया कि शाहजहां पार्क के मुख्य गेट के पास ताजमहल स्टेशन होगा। पार्क की बाउंड्रीवाल व जमीन का अधिग्रहण होगा। इसके दायरे में आधा दर्जन के करीब पेड़ भी आ रहे हैं।
मेट्रो का कास्टिंग यार्ड 6 हेक्टेयर में बनेगा
आगरा मेट्रो का कास्टिंग यार्ड एत्मादपुर में बनेगा। यह 6 हेक्टेयर में होगा। दिसंबर में यूपीएमआरसी की टीम आगरा में अन्य मशीनों को लाना शुरू कर देगी। इस कार्य में तीन सप्ताह का समय लगेगा। यूपीएमआरसी के एक अधिकारी ने बताया कि महुआखेड़ा में भी पांच से छह हेक्टेयर जमीन मांगी गई है। अगर जमीन मिल जाती है तो दो स्थलों पर कास्टिंग यार्ड बनेगा।
फैक्ट फाइल :
- 8379 करोड़ रुपये का है मेट्रो प्रोजेक्ट।
- 30 किमी लंबा होगा मेट्रो ट्रैक।
- 14 किमी लंबा होगा पहला कारिडोर।
- 16 किमी लंबा होगा दूसरा कारिडोर।
- 30 स्टेशन दोनों कारिडोर में होंगे।
- 22 स्टेशन एलीवेटेड और आठ अंडरग्राउंड होंगे