Sunday, November 24, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़खुशखबरी: सरकारी स्कूलों के 8वीं से 12वीं तक बच्चों को नि:शुल्क मिलेगा...

खुशखबरी: सरकारी स्कूलों के 8वीं से 12वीं तक बच्चों को नि:शुल्क मिलेगा टैबलेट

चंडीगढ। हरियाणा सरकार ने वैश्विक महामारी कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए सरकारी स्कूलों के बच्चों को नि:शुल्क टेबलेट देने जा रही है। शनिवार को एक सरकारी प्रवक्ता ने इस संबंध में बताया कि सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे कक्षा आठवीं से बाहरवीं तक के सभी वर्गों जैसे सामान्य श्रेणी, अनुसूचित जाति और पिछड़े वर्ग के साथ-साथ अल्पसंख्यक वर्गों के छात्र-छात्राओं को डिजिटल एजुकेशन की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए टेबलेट देने की योजना हरियाणा सरकार के विचाराधीन है। इस सुविधा से अब सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों भी डिजिटल शिक्षा का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।

प्रवक्ता ने बताया कि लाइब्रेरी की तर्ज पर इस योजना में यह टेबलेट विभाग की सम्पत्ति होगी, जिसे विद्यार्थियों को उपलब्ध करवाया जाएगा तथा बाहरवीं पास करने पर विद्यार्थियों को यह टेबलेट स्कूल को वापस लौटाना होगा।

इसमें प्री-लोडेड कंटेंट के तौर पर डिजिटल पुस्तकों के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के टेस्ट, वीडियो और अन्य सामग्री भी रहेगी जो सरकारी स्कूलों के पाठ्यक्रमों के अनुसार होगी तथा कक्षावार होगी। इससे न केवल विद्यार्थियों को घर बैठे ही विभिन्न विषयों की पढ़ाई करने की सुविधा मिलेगी बल्कि अब वे ऑनलाइन शक्षिा तथा ऑनलाइन परीक्षा भी दे सकेंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments