मथुरा। नेशनल यूनियन जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन एवं ब्रज प्रेस क्लब द्वारा राष्ट्रपति प्रधानमंत्री राज्यपाल और मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर बलरामपुर में जिंदा जलाई गई पत्रकार की घटना पर रोष व्यक्त कर पीड़ित परिवार को तत्काल सहायता राशि एवं मृतक आश्रित को नौकरी तथा यूपी में और देश में तत्काल पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की है।
नेशनल यूनियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष कमलकांत उपमन्यु एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति प्रधानमंत्री महामहिम राज्यपाल और मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर यूपी के बलरामपुर में पत्रकार राकेश सिंह एवं उसके साथी पिंटू साहू को जिंदा जलाए जाने की घटना पर गहरा रोष व्यक्त किया है। श्री उपमन्यु ने मृतक परिवारों को तत्काल एक एक करोड़ सहायता राशि मृतक परिवारों को सरकारी नौकरी एवं निशुल्क आवास और पर्याप्त सहायता राशि दोनों पत्रकार परिवारों के सदस्यों की सुरक्षा व्यवस्था करने की मांग की है।
उन्होंने मांग की है कि तत्काल यूपी ही नहीं देश भर में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जाए जिससे आए दिन हो रही पत्रकारों प्रति जानलेवा हमले एवं हत्याओं को रोका जा सके। श्री उपमन्यु ने कहा कि बलरामपुर में हुई पत्रकारो को जिंदा जलाए जाने की घटना से देशभर के पत्रकारों में रोष व्याप्त है। अगर केंद्र और प्रदेश की सरकारों ने तत्काल पत्रकार सुरक्षा कानून लागू नहीं किया तो सभी पत्रकार देश और प्रदेशों मेंआंदोलन को विवश होंगे।