मथुरा। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशभर में प्रस्तावित करीब 2 हजार किलोमीटर लंबी सड़कों का वर्चुअल शिलान्यास किया। ये सड़कें लगभग 600 करोड़ की लागत से बनाई जाएंगी। पंचायती राज विभाग द्वारा ऑट मिक्स प्लांट द्वारा बनवाए जाने वाली इस सड़कें बनाने की योजना में मथुरा की भी 21 किलोमीटर की लंबी सड़क निर्माण किया जाएगा। इसकी लागत करीब 10 करोड़ रुपए आएगी।
सोमवार को प्रदेश के मुख्यालय से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क निर्माण योजना का शुभांरभ करते हुए कहा कि सरकार प्रदेश के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है। प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने समूचे प्रदेश में करीब 2 हजार किलोमीटर लंबाई की 600 करोड़ रुपये की धनराशि से बनने वाली सड़कों के निर्माण कार्य का कलेक्ट्रेट परिसर की एनआईसी से वर्चुअल शुभारंभ किया। इस वर्चुअल शुभारंभ कार्यक्रम में मथुरा जनपद की जिला पंचायत अध्यक्ष ममता चौधरी और प्रदेश के पशुधन मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण, जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी, सुधीर कुमार,जिला पंचायत सदस्य नरदेव चौधरी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मनोज फौजदार उपस्थित रहे।
मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण ने बताया कि इस बार ये नया प्रयोग, ग्रामीण विकास की दिशा में योगी जी द्वारा किया है। जल्द ही सड़कों का निर्माण किया जाएगा इस योजना के अंतर्गत मथुरा जनपद में करीब 21 किलोमीटर लंबाई की सड़कों का निर्माण होगा। जिसमें10 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च होगी।