Friday, April 18, 2025
Homeजुर्मदूसरी शादी रचा रहे पति ने मंडल पर पहली पत्नी को दिया...

दूसरी शादी रचा रहे पति ने मंडल पर पहली पत्नी को दिया तीन तलाक

अलीगढ। रविवार को धूमधाम के साथ दूसरी शादी कर रहे युवक को जब पहली पत्नी के विरोध का सामना करना पड़ा। पति की दूसरी शादी का पता चलने पर मौके पर पहुंची महिला ने जमकर बवाल किया तो युवक ने उसे मंडप से ही तीन बार तलाक बोल दिया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर दूल्हे, उसके भाई व दो बहनोई विरुद्ध एफआईआर दर्ज की है।


बेगपुर में जीवनगढ़ निवासी तसलीम खान पुत्र सलीम खान निवासी जीवनगढ़ गली-एक का शादी समारोह हो रहा था। शादी में मेहमान शामिल हुए। इसी बीच बुलंदशहर के रेलवे लोको कॉलोनी खुर्जा निवासी चांदनी पुत्री इनायत अली पहुंच गई। वह मंडप पर जाकर दूल्हे को अपना पति बताते हुए कहा कि उसके साथ निकाह के बाद वह दहेज के लिए परेशान करता था। बीती अप्रैल महीने में उसने खुर्जा में पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

चांदनी का आरोप है कि तीन दिन पूर्व मालूम हुआ कि उसका पति किसी दूसरी युवती के साथ निकाह कर रहा है। सूचना पर वह आनन-फानन में अलीगढ़ पहुंची। महिला अपने माता-पिता समेत अन्य परिजनों को भी लेकर आई थी। दूल्हे पक्ष के लोगों ने पहले तो महिला व उसके परिजनों के साथ मारपीट का प्रयास किया। विरोध करने पर दूल्हे ने पहली पत्नी को शादी के मंडप से ही तीन तलाक दे दिया। मामला थाना क्वार्सी पहुंचा। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया। दूल्हे तसलीम, उसके भाई आरिफ व बहनोई गफ्फार व मुस्ताक को मामले में नामजद किया गया है। अभी सभी आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है।


क्वार्सी के थाना प्रभारी छोटेलाल ने बताया कि आरोपी दूल्हे समेत चार के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमा तीन तलाक की धाराओं में दर्ज किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिशें दी जा रही हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments