मथुरा। जनपद में नवंबर माह को यातायात माह के रुप में मनाया गया। इस माह में यातायात पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों से 8 लाख 88 हजार रुपए अर्थदण्ड वसूला। जबकि 1 करोड़ 71 लाख 71 हजार रुपए अर्थदण्ड के वसूलना बाकी है। इसके बावजूद मथुरा और आसपास के लोगों में यातायात को लेकर किसी तरह का सुधार नजर नहीं आया है।
यातयात पुलिस द्वारा पिछले एक माह में किए गए चालान
हैलमेट न लगाने पर- 3499
सीटवेल्ट न लगाने पर- 1976
तीन सवारी – 480
ओवर स्पीड- 702
अन्य धाराओं में किए गए चालान- 5644
यातयात पुलिस द्वारा यातायात को लेकर किए गए दावे
मंडी चौराहा एवं बाजना कट पर फ्लाई ओवर का निर्माण कराया गया
शहर में प्रात: 6 बजे से रात्रि 11 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश पर रोक लगाई गई
होली गेट क्षे्रत्र में वन वे व्यवस्था पहले से बेहतर लागू की गई
शहरवासियों को जाम की समस्या से निजात मिली
जनपद में सड़क दुर्घटनाओ मेंं कमी आई