मुंबई। मोस्ट वांटेड डॉन दाऊद इब्राहिम के परिवार से जुड़े दो प्लॉट और एक मकान की मंगलवार को निलामी हुई। इन सम्पत्तियों की बोली 1 करोड़ 10 लाख रुपये पर जाकर रुकी। ये नीलामी स्मगलर्स एंड फॉरेन एक्सचेंज मैनिपुलेटर्स (सफेमा) एक्ट के तहत की गई। हालांकि बोली लगाने के लिए सिर्फ दो लोग आगे आए।
सांताक्रूज स्थित ड्रग माफिया इकबाल मिर्ची के फ्लैट की बोली लगाने के लिए कोई बोली लगाने वाला आगे नहीं आया और ऐसा दूसरी बार हुआ है। दाऊद इब्राहिम के परिवार से जुड़ी संपत्ति को रवि काटे ने खरीदी, जोकि महाराष्ट्र के रत्नागिरी से ताल्लुक रखते हैं। तीन संपत्तियों में से एक में पेट्रोल पंप है, जोकि बंद पड़ा है। ये पेट्रोल पंप दाऊद इब्राहिम की दिवगंत बहन हसीना पारकर के नाम से रजिस्टर्ड था।
दाऊद के परिवार से जुड़ी तीनों संपत्तियों की बोली 1 करोड़ 9 लाख पर रिजर्व थी। काटे ने बयाना के तौर पर 27.5 लाख रूपये जमा किए हैं। ये संपत्तियां रत्नागिरी के खेद स्थित लोते गांव में हैं, जिनमें 30 गुंठा जमीन की कीमत 28.6 लाख रूपये लगाई गई, जबकि 50 गुंठा जमीन की कीमत 47.6 लाख रुपये आंकी गई। इसके साथ ही एक मकान की कम करके आंकी गई कीमत 32.8 लाख रूपये रही। जमीन के दोनों प्लाटों को 10 नवंबर को नीलामी के लिए लिस्ट किया गया था, हालांकि बाद में सफेमा प्राधिकरण की ओर से तकनीकी पहलू की ओर इशारा किए जाने के बाद इनकी नीलामी नहीं हो सकी थी।