नई दिल्ली। फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी कंपनी पेटीएम ने कारोबारियों के लिए बड़ा ऐलान किया है। कंपनी ने घोषणा की है कि अब पेटीएम वॉलेट, यूपीआई या रूपे कार्ड से भुगतान लेने पर कारोबारियों को किसी तरह का शुल्क नहीं देना होगा साथ ही भुगतान लेने की कोई सीमा भी तय नहीं की गई है। कंपनी के मुताबिक इससे कारोबारियों को सालाना 600 करोड़ रुपये का सीधा फायदा होगा। इससे व्यापारियों को अपना कारोबार बढ़ाने के लिए पर्याप्त पूंजीभी उपलब्ध होगी।
बिना चार्ज भुगतान के लिए ऑल इन वन क्यूआर को करें अपडेट
कारोबारियों को बिना चार्ज भुगतान लेने के लिए पेटीएम ऑल इन वन क्यूआर में अपग्रेड करना होगा। पेटीएम ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि ऑल इन वन क्यूआर में एक ही जगह पर कारोबारी भुगतान ले सकेंगे। इसके साथ यहां रिवॉर्ड प्वॉइंट्स कमाने का मौका और ऑफर भी मिलेंगे। पेटीएम ने कहा है कि उनका लक्ष्य 1.7 करोड़ कारोबारियों को फायदा पहुंचाना है। ये व्यापारी अपने सभी डिजिटल भुगतान पर शून्य फीसदी शुल्क का फायदा अपने बैंक अकाउंट्स के साथ सीधे सेटेलमेंट के साथ ले सकेंगे. गोल्डमैन सैक्स ने कहा था कि इन कारोबारियों में से 70 फीसदी एक्टिव हैं।
कारोबारियों को पड़ेगी पेटीएम ऑल इन वन क्यूआर की जरूरत
पेटीएम ने कहा कि पेटीएम वॉलेट के जरिये अनलिमिटेड भुगतान लेने की मंजूरी से कारोबारियों को अपने सभी भुगतान के लिए एक जगह उपलब्ध होगी। इसके लिए उन्हें एक से ज्यादा क्यूआर कोड इस्तेमाल करने की भी जरूरत नहीं होगी। कंपनी ने कहा कि उन्हें पेटीएम वॉलेट, पेटीएम यूपीआई या किसी दूसरे यूपीआई ऐप से भुगतान मंजूर करने के लिए एक पेटीएम ऑल इन वन क्यूआर की जरूरत पड़ेगी। ऑल इन वन क्यूआर की मदद से कारोबारी किसी भी बैंक खाते या रूपे कार्ड के साथ पेटीएम वॉलेट के जरिये कंपनी की ओर से जीरो चार्ज पर भुगतान ले सकेंगे।