Saturday, April 5, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़विधान परिषद चुनाव सम्पन्न , स्नातक क्षेत्र में 41.97, शिक्षक खंड में...

विधान परिषद चुनाव सम्पन्न , स्नातक क्षेत्र में 41.97, शिक्षक खंड में 71.39 % वोट पड़े

मथुरा। जनपद के सभी 41 बूथों पर मंगलवार को विधान परिषद का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गया। संपूर्ण जनपद में समाचार लिखे जाने तक स्नातक क्षेत्र में 41.97 प्रतिशत और शिक्षक खंड क्षेत्र में 71.39 प्रतिशत वोट पड़े।


मथुरा शहर और जनपद के सभी ब्लॉक स्तर पर विधान परिषद मतदान शांतिपूर्ण तरीके से कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए सम्पन्न हुआ। जिसमें स्नातक क्षेत्र से 22 प्रत्याशी मैदान में रहे तो वही शिक्षक क्षेत्र के लिए 21 प्रत्याशियों ने चुनाव मैदान में ताल ठोकी। मथुरा जनपद में कुल 41 बूथ बनाए गए थे जिन पर सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई।

मत देय स्थलों की निगरानी पुलिस प्रशासन एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट जोनल मजिस्ट्रेट द्वारा की गई। राया क्षेत्र में ब्लॉक पर वोट डाले जाने को लेकर के एक बार निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थक इंजीनियर हरिकिशोर तिवारी और भाजपा प्रत्याशी मानवेंद्र सिंह के पक्ष में विवाद की स्थिति उत्पन्न हुई। जहां पर बाद में पुलिस प्रशासन ने मामला शांत कराया। वहीं दूसरी ओर मथुरा नगर के चंपा अग्रवाल इंटर कॉलेज सुभाष इंटर कॉलेज जीआईसी इंटर कॉलेज मथुरा ब्लॉक इत्यादि पर मतदान किया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments