नौहझील। बाजना- खानपुर रोड पर आर्थिक तंगी से परेशान किसान ने विशाक्त पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली है। शव के समीप सल्फॉस की गोली के पाउच और बीयर की बोतल मिली है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीें परिजनों का रो-रोकर हाल बुरा है।
मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह बाजना-खानपुर रोड स्थित राजू शाह नामक व्यक्ति प्लॉट में एक अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव के समीप बीयर के खाली बोतल और सल्फास की गोली के पाउच पडे़ मिले। कुछ ही समय में घटना स्थल पर गांव के लोग जमा हो गए। गांववासियों ने ही पुलिस को घटना शव की सूचना दी। वहीं मौके पर पहुंचे मृतक के बड़े भाई लालपुर गांव निवासी रामचरन ने 35 वर्षीय अपने छोेटे भाई फूल सिंह पुत्र श्री खिल्लू सिंह निवासी लालपुर के रुप में की है। दुर्घटना का पता लगते ही परिवारिजनों का रो-रोकर हाल बुरा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और जांच पड़ताल शुरु कर दी है।
मृतक के भाई रामचरन ने बताया कि वह आर्थिक तंगी से परेशान था। उस पर सरकारी बैंक का करीब दो लाख से अधिक रुपए का कर्जा था। उसके चार बच्चे हैं। इसमें उसकी लड़की शादी के योग्य है। मृतक युवक बुधवार सुबह ही खाद की बोरी लाने के लिए ही घर से रुपए लेकर चला था। उसकी दिमागी हालत भी ठीक नहीं थी।
बाजना के चौकी प्रभारी विक्रांत कुमार ने बताया कि प्लॉट में मिले शव की पहचान 35 वर्षीय फूल सिंह निवासी लाल पुर के रुप में हुई है। प्रथम दृष्टया ये आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पीएम रिपोर्ट आने पर विधिक कार्यवाही की जायेगी।