Saturday, April 19, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़यूपी में फेरबदल: 16 जिलों के एसपी समेत 43 आईपीएस अधिकारियों के...

यूपी में फेरबदल: 16 जिलों के एसपी समेत 43 आईपीएस अधिकारियों के तबादले, देंखे पूरी लिस्ट


लखनऊ। यूपी की योगी सरकार ने प्रदेश में एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल किया है। सरकार द्वारा 16 जिलों के एसपी समेत 43 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इनमें एसपी से लेकर एएसपी रैंक तक के आईपीएस अफसर शामिल हैं।

इन जिलों में एसपी पद पर कार्यरत कई वरिष्ठ आईपीएस अफसरों को हटाकर वर्ष 2015 बैच के कई आईपीएस अफसरों को जिलों की कमान दी गई है। हाल ही में बलरामपुर जिले में पत्रकार समेत दो लोगों की जिंदा जलाकर हत्या की गई थी। यहां के एसपी देव रंजन वर्मा को भी हटा दिया गया है।

यूपी में 43 IPS अफसरों के तबादले

अमरेंद्र सिंह एसपी सोनभद्र बने

चक्रेश मिश्रा एसपी संभल बने

सुकीर्ति माधव एसपी शामली बनाए गए

डॉ. कौस्तुभ एसपी संतकबीरनगर बने

अपर्णा गौतम एसपी औरैया बनीं

सुनीति एसपी अमरोहा बनीं

विपिन टाडा एसपी बलिया बने

अविनाश पांडेय एसपी मैनपुरी

नीरज जादौन एसपी हापुड़ बने

संजीव सुमन डीसीपी लखनऊ बने

अमित कुमार एसपी चंदौली बने

प्रमोद कुमार एसपी ललितपुर बने

अशोक मीणा एसपी फतेहगढ़ बने

अभिषेक डीसीपी नोएडा बनाए गए

रवि कुमार डीसीपी लखनऊ बनाए गए

अजय कुमार एसपी फिरोजाबाद बने

प्रशांत वर्मा एसपी कन्नौज बनाए गए

हेमंत कुटियाल एसपी बलरामपुर बने

सतपाल एसपी फतेहपुर बनाए गए

सोनम कुमार एसपी ग्रामीण गोरखपुर

निपुण अग्रवाल एएसपी शाहजहांपुर

केशव कुमार एएसपी मेरठ बनाए गए

के वेंटक अशोक एएसपी आगरा बने

ईराज राजा एएसपी गाजियाबाद बने

सत्यजीत गुप्ता एएसपी आगरा बने

कुलदीप सिंह एएसपी अलीगढ़ बने

आदित्य लंगेह एएसपी सुरक्षा वाराणसी

अर्पित विजय वर्गीय एएसपी मुजफ्फरनगर

कासिम आब्दी एडीसीपी लखनऊ

सौरभ दीक्षित एएसपी प्रयागराज

अतुल शर्मा एएसपी सहारनपुर

आशीष श्रीवास्तव एसपी इंटेलिजेंस लखनऊ

यमुना प्रसाद एएसपी PAC मुख्यालय

नित्यानंद राय एसपी इंटेलिजेंस लखनऊ

ब्रजेश सिंह एसपी यूपी 112 लखनऊ

देवेंद्र नाथ एसपी सीबीसीआईडी लखनऊ

देवरंजन वर्मा एसपी एसआईटी लखनऊ

स्वप्निल ममगैन एसपी EOW लखनऊ

चारू निगम सेनानायक 6 PAC मेरठ

अपर्णा गुप्ता एसपी रेलवे मुरादाबाद

मिर्जामंजर बेग एसपी पॉवर कार्पोरेशन

अनिल मिश्रा एसपी डीजी हेड क्वार्टर

सचींद्र पटेल एसपी ATS लखनऊ

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments