Tuesday, April 22, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़खुशखबरी: आ गई कोरोना वैक्सीन, ब्रिटेन में अगले सप्ताह से होगा टीकाकरण

खुशखबरी: आ गई कोरोना वैक्सीन, ब्रिटेन में अगले सप्ताह से होगा टीकाकरण

नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोविड-19 से मुक्ति पाने के लिए दुनिया के सभी देश वैक्सीन के आने की उम्मीद लगाए हैं। इस बीच कोरोना वायरस को लेकर ब्रिटेन से खुशखबरी आई है कि ब्रिटेन में की फाइजर और बायोएनटेक की कोरोना वैक्सीन को मंजूरी मिल गई है। अगले सप्ताह से वहां टीकाकरण शुरु हो जाएगा। इसी के साथ ही ब्रिटेन कोरोना वायरस की वैक्सीन के टीके को मंजूरी देने वाला पहला पश्चिमी देश बन गया है। बताया जा रहा है कि वैक्सीन संक्रमण को रोकने में 95 प्रतिशत से अधिक प्रभावी पाई गई है।

आपको बता दें कि ब्रिटेन के विदेश मंत्री डॉमिनिक राब ने एक इंटरव्यू में इसके संकेत दिए थे। ब्रिटेन ने 20 नवंबर को अपने चिकित्सा नियामक, मेडिसिन एंड हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स रेगुलेटरी एजेंसी (एमएचआरए) से फाइजर-बायोएनटेक कोरोना वायरस वैक्सीन का आकलन करने को कहा था।
प्रसिद्ध और प्रमुख अमेरिकी दवा कंपनी फाइजर और जर्मन कंपनी बायोएनटेक ने साथ मिलकर इस टीके को विकसित किया है। कंपनी ने हाल में दावा किया था कि परीक्षण के दौरान उसका टीका सभी उम्र, नस्ल के लोगों पर कारगर रहा।
ब्रिटेन सरकार ने अपनी दवा और स्वास्थ्य उत्पाद नियामक एजेंसी (एमएचआरए) को कंपनी द्वारा मुहैया कराए गए आंकड़ों पर गौर कर यह देखने को कहा था कि क्या यह गुणवत्ता, सुरक्षा और असर के मामले में सभी मानकों पर खरा उतरता है। ब्रिटेन को 2021 के अंत तक दवा की चार करोड़ खुराक मिलने की संभावना है। इतनी खुराक से देश की एक तिहाई आबादी का टीकाकरण हो सकता है।

वहीं, ब्रिटेन में नियुक्त किये गए वैक्सीन मंत्री नादिम जहावी के हवाले से एक मीडिया रिपोर्ट में पहले ही कहा गया था कि अगर सबकुछ योजना के अनुसार होता है और फाइजर और बायोएनटेक द्वारा विकसित वैक्सीन को मंजूरी मिल जाती है तो उसके कुछ ही घंटों में वैक्सीन का वितरण और टीकाकरण शुरू कर दिया जाएगा। जरूरी तैयारियां को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments