आज हम आपको भारत की कुछ ऐसी जगह बताने जा रहे हैं जो बेहद खतरनाक और रहस्यमयी बनी हुई हैं। यहां एक ऐसी दुनिया बसती हैं जिसे देख लोग हैरान रह जाते हैं और इसे आज तक नहीं जान पाए हैं। इस अजब दुनिया का रहस्य आज भी रहस्य ही बना हुआ है
भारत के अंडमान निकोबार द्वीप समूह में स्थित नॉर्थ सेंटिनल द्वीप एक ऐसी जगह है जहां ब्रिटिश हुकूमत का राज नहीं चल पाया। हाल ही में साल 2018 में यहां एक अमेरिकी मिशनरी जॉन ऐलन चाउ को यहां के आदिवासियों ने मार डाला था।
अमेरिकी मिशनरी की मौत की घटना ने एक बार फिर लोगों का ध्यान वहां के खौफनाक परिदृश्य की तरफ खींचा। जॉन ऐलन चाउ 17 नवंबर साल 2018 की रात गायब हो गए थे। इसके बाद अमेरिकी मिशनरी जॉन का शव लेने पुलिस गई थी, लेकिन आदिवासियों के बीच का खौफनाक मंजर देखकर उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा था।
आदिवासियों के हाथ में तीर-धनुष देखकर डर गई थी पुलिस
दरअसल, जब भी पुलिस वहां गई तब तब आदिवासियों के हाथ में तीर-धनुष देखकर डर गई। दूरबीन से देखने पर पता चला कि वहां के आदिवासी तीर-कमान लेकर काफी गुस्से में थे। ऐसी स्थिति में पुलिस की हिम्मत उन आदिवासियों से टकराने की नहीं हुई। इस इलाके में जारवा और सेंटिनली नामक आदिवासी प्रजाति रहती है।