Monday, April 21, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़जिंदगी की जंग हारा मासूम धनेंद्र, बोरवेल से 20 घंटे की मशक्कत...

जिंदगी की जंग हारा मासूम धनेंद्र, बोरवेल से 20 घंटे की मशक्कत के बाद निकाला गया बाहर

महोबा। महोबा में 30 फीट गहरे बोरवेल में गिरा चार साल का मासूम बच्चा जिन्दगी की जंग हार गया। 20 घंटे बाद गुरुवार सुबह बच्चे को बोरवेल से बाहर निकाला कर अस्पताल ले जाया गया। जहां बच्चे की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। बच्चे को निकालने के लिए पूरी रात एसडीआरएफ, एनडीआरएफ व प्रशासन की टीमें बचाव कार्य में जुटी रही। गुरुवार सुबह करीब 8:00 बजे मासूम को बोरवेल से निकालकर उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।

मिली जानकारी के मुताबिक बुधौरा गांव निवासी भागीरथ कुशवाहा के खेत में खुले बोरवेल में उसका चार साल का बच्चा धनेंद्र उर्फ बाबू बुधवार को खेलते-खेलते गिर गया था। जानकारी मिलते ही प्रशासन ने रेस्क्यू शुरू कराया। शासन तक मामला पहुंचने के बाद लखनऊ से 20 सदस्यीय एसडीआरएफ टीम देर रात को गांव पहुंची, उसके बाद पहुंची एनडीआरएफ की टीमों मिलकर बच्चे को बाहर निकाला।

बताया जा रहा है कि भागीरथ कुशवाहा का घर से आधा किलोमीटर दूरी पर खेत है। भागीरथ की पत्नी क्रांति देवी छोटी बेटी नित्या (3) के साथ सुबह अपना आधार कार्ड बनवाने के लिए महोबा आ गई थीं। इसलिए भागीरथ कुशवाहा चार साल के बेटे बाबू और छह साल की बेटी रेखा को साथ लेकर खेत में काम करने गया था।

भागीरथ ने पुलिस को बताया कि वह खेत में सिंचाई कर रहा था। दोनों बच्चे खेत में बनी मेड पर लगे नीम के पेड़ पास खेल रहे थे। दोपहर करीब एक बजे खेलने के दौरान खेत में ही खुले पड़े बोरवेल के करीब 30 फीट गहरे गड्डे में धनेंद्र जा गिरा।

काफी देर तक धनेंद्र गड्ढे से बाहर नहीं निकला तो रेखा ने उन्हें सूचना दी। वह गड्ढे के पास पहुंचे तो धनेंद्र के रोने की आवाज आ रही थी। उन्होंने फौरन घटना की सूचना पुलिस और प्रशासनिक अफसरों के साथ ही गांव वालों को दी। इसके बाद धनेंद्र की जान बचाने का काम शुरू हुआ था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments