Saturday, April 19, 2025
Homeजुर्मफाइनेंस कंपनी के एजेंट से लूट करने वाले दो लुटेरे गिरफ्तार, तीसरे...

फाइनेंस कंपनी के एजेंट से लूट करने वाले दो लुटेरे गिरफ्तार, तीसरे लुटेरे की तलाश तेज


कोसीकलां।
पुलिस ने फालैन के जंगल के समीप एक फाइनेंस कंपनी के एजेंट से 14 दिन पहले हुई लूट का खुलासा किया है। दो लुटेरोें को भी गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने 32 हजार रुपए, तमंचा, बैग, रजिस्टर और लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है। जबकि लूट में शामिल तीसरे साथी लुटेरे की तलाश जारी है।


गुरुवार देर रात कोसीकलां पुलिस ने शाहपुर बरचावली तिराहे से फालैन गांव निवासी विष्णु पुत्र नवल और धर्मेन्द्र उर्फ दाऊद उर्फ योगेन्द्र पुत्र मूलचन्द्र को गिरफ्तार किया है। इन के पास से पुलिस ने फाइनेंस एजेंट से लूटे गए 32 हजार रुपए, रजिस्टर और 2 बैग के अलावा एक तंमचा, दो कारतूस और लूट में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल को भी बरामद किया है। जबकि पुलिस द्वारा इन दो लुटेरों का तीसरा साथी फालैन गांव निवासी राहुल पुत्र उदय की तलाश सरगर्मी से की जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने इस मामले की जांच पड़ताल में एसआई रोहित कुमार और उमेश शर्मा को लगाया गया था

आपको बता दें कि 20 नवंबर की रात को एक फाइनेंस कंपनी के एजेंट आगरा किरावली निवासी लवकेश से राजागढी चौराहा के समीप तमंच के बल पर लूट लिया था। एजेंट से तीन बाइक सवार लुटेरों ने 70 हजार रुपए, दो बैग और कंपनी का रजिस्टर लूट ले गए थे। एजेंट ने इस मामले में कोसीकलां थाने केस दर्ज किया था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments