राजेश डब्बू की रिपोर्ट
महावन। पुलिस ने दिनदहाड़े महिला की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी किशन को शुक्रवार सुबह लोहवन से गिरफ्तार किया है। हत्यारोपी के पास से पुसिल ने तमंचा और कारतूस बरामद किया है।
पुलिस ने शुक्रवार करीब 11 बजे लोहवन तिराहा से तीन दिनों से फरार हत्यारोपी किशन पुत्र डालचन्द्र निवासी महावन व्यापारी मोहल्ला को गिरफ्तार कर लिया है। इसके कब्जे से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त तमंचा और कारतूस भी बरामद किए हैं।
आपको बता दें कि हत्यारोपी किशन ने एक दिसंबर को एचएल इंटर कॉलेज महावन निवासी शीला (30 वर्ष) की गोली मारकर हत्या कर दी। वह अपनी सहेली के साथ बाजार जा रही थी। तभी प्रेमी किशन ने रास्ते में उसे टैम्पो से उतार लिया और उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद किशन फरार हो गया था। जबकि पुलिस ने इस हत्या के षड़यंत्र में शामिल मृतक महिला शीला की सहेली और उसके पति को पुलिस ने घटना के दूसरे दिन 2 दिसंबर को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि किशन की तलाश की जा रही थी।
महावन थाना प्रभारी जयवीर सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा शुक्रवार सुबह लोहवन से महावन के व्यापारी मोहल्ला निवासी किशन पुत्र डालचन्द को गिरफ्तार करके कार्रवाई की जा रही है। इसने एक दिसंबर को महावन की ही रहने वाली विधवा महिला शीला की गोली मारकर हत्या कर दी थी।