नई दिल्ली। वाट्सऐप की सेवाओं को इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को नए साल से उसकी शर्तों को पूरी तरह से मानना होगा। अगर यूजर वाट्सऐप की सभी शर्तों का ठीक से पालन नहीं करेगा तो वे अपने अकाउंट को डिलीट कर सकते हैं। वाट्सऐप की नई शर्ते 8 फरवरी 2021 से लागू होंगी, जिनमें कहा गया है कि यूजर को सभी शर्तों को मानना होगा, नहीं तो वह अपने अकाउंट को डिलीट कर सकते हैं। यह जानकारी ने एक स्क्रीनशॉट के जरिए शेयर की है. हालांकि, कंपनी ने अभी तक अपनी नई शर्तों को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।
दुनिया भर में 1.5 अरब से ज्यादा यूज़र्स
दरअसल वाट्सऐप के नए वर्जन का अपडेट आया है। वाट्सऐप के दुनिया भर में 1.5 अरब से ज़्यादा यूज़र्स हैं और सभी को अगर वाट्सऐप यूज करना जारी रखना है तो कंपनी की नई टम्र्स ऑफ सर्विस को ऐक्सेप्ट करना होगा। बावेटाइन्फो एक रिपोर्ट के मुताबिक़ नए अपडेट के साथ ही वाट्सऐप में इन ऐप अनाउंसमेंट भेजने का भी फीचर ऐड किया गया है। यानी वाट्सऐप को अगर किसी चीज के बारे में यूजर्स के लिए अनाउंसमेंट करना है तो ऐप में ही ये बातें बता दी जाएंगी।
रिपोर्ट के मुताबिक़ इस तरह के इन्फ़ॉर्मेशन यूज़र्स को चैट में नहीं, बल्कि एक बैनर के तौर पर दिए जा सकते हैं। यहां टैप करके यूज़र्स को एक्स्टर्नल वेबसाइट पर ले जाया जाएगा जहां पूरी जानकारी दर्ज होगी। शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में यूज़र्स के डेटा प्रोसेसिंग के बारे में जानकारी और बिजनेस-फेसबुक होस्टेड इस सर्विस का इस्तेमाल करके कैसे वाट्सऐप चैट्स को मैनेज व स्टोर कर सकते हैं आदि की जानकारी शामिल है।