लखनऊ। उत्तरप्रदेश विधान परिषद के पांच खण्ड स्नातक और छह खण्ड शिक्षक के चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होने के बाद अब परिणाम की बारी है। जहां पांच खण्ड स्नातक की मतगणना चल रही है। इसी बीच मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने छह खण्ड शिक्षक निवार्चन क्षेत्रों के परिणाम घोषित कर दिए हैं।
आइए जानते हैं किस खण्ड शिक्षक क्षेत्र से किस दल का कौन है विजयी उम्मीदवार-
- आगरा – डॉ आकाश अग्रवाल (वित्त्त विहीन वाले)- निर्दलीय
- लखनऊ – उमेश द्विवेदी – भाजपा
- वाराणसी – लाल बिहारी यादव – सपा
- मेरठ – श्रीचद्र शर्मा – भाजपा
- बरेली- मुरादाबाद- डॉ. हरिसिंह ढिल्लो – भाजपा
- गोरखपुर- फैजाबाद- धु्रव कुमार त्रिपाठी – निर्दलीय