Saturday, April 5, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़पहले फेसबुक पर दोस्ती, फिर प्यार और फिर दोखा, प्रेमिका ने खाया...

पहले फेसबुक पर दोस्ती, फिर प्यार और फिर दोखा, प्रेमिका ने खाया जहर

मथुरा। पहले फेसबुक पर हुई दोस्ती प्यार में बदल गई और फिर प्रेमी ने प्रेमिका की मांग भरने के बाद उसे धोखा दे दिया और किसी से और महिला से शादी करने का फैसला कर लिया। शादी की भनक लगते ही महिला ने जहर खा लिया। परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत चिंता जनक है। ये वाकया मथुरा के हाईवे थाना क्षेत्र का है।


शुक्रवार को हिन्दी फिल्मों जैसा वाकया सामने आया है। जिसे देख महिला के परिजनों के होश उड़ गए। हाईवे थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला की दोस्ती फेसबुक पर एक साल पहले प्रकाश नगर निवासी युवक से हुई। फेसबुक पर हुई चैटिंग से ये दोस्ती प्यार में बदल गई। पीड़ित महिला के अनुसार दोनों ने शादी करने का फैसला किया। युवक ने महिला की मांग में सिंदूर भी भर दिया। महिला तलाकशुदा है।

एक साल बीत जाने के बाद युवक ने अन्य युवती से शादी करने का फैसला कर लिया। इस बात की भनक लगते ही महिला ने विषाक्त पदार्थ खा लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। महिला को उसके परिजनों जिला अस्पताल ले गए। जहां उसकी हालत चिंता जनक बनी हुई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments