Friday, April 4, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़वाट्सऐप के जरिए इन नंबरों पर मैसेज कर सेकंडों में हो जाएगी...

वाट्सऐप के जरिए इन नंबरों पर मैसेज कर सेकंडों में हो जाएगी गैस सिलेंडर की बुकिंग, जानिए

अगर आपको गैस सिलेंडर की बुकिंग कराने में दिक्कत आ रही हैं तो अब आप घर बैठे सिर्फ वॉट्सऐप पर मेसेज कर गैस सिलेंडर (एलपीजी गैस सिलेंडर) की बुकिंग कर सकते हैं। भारत की सबसे बड़ी पेट्रोलियम कंपनियां जैसे की भारत गैस, इंडेन गैस और एचपी गैस भी ग्राहकों को वॉट्सऐप से सिलेंडर बुक करने की सर्विस दे रही हैं। आइए आपको बताते हैं कि कैसे आप सेकंड्स में वॉट्सऐप के जरिए गैस बुकिंग करा सकते हैं।

भारत गैस के ग्राहक इस तरह बुक करें सिलेंडर

भारत गैस की बुकिंग के लिए आपको मोबाइल में 1800224344 नम्बर सेव करना पड़ेगा। नंबर सेव करने के बाद आपको वाट्सऐप पर जाना होगा। इसके बाद सेव किये भारत गैस यानी भारत पेट्रोलियम स्मार्ट लाइन नम्बर को खोलें। इसके बाद वाट्सऐप पर हाई, हैलो लिखकर भेज दें। तुरंत ही रिप्लाई आएगा, जिसमें व्हाट्स पर एजेंसी द्वारा स्वागत किया जायेगा। सिलेंडर जब भी बुक करना हो, बस आप व्हाट्स एप पर बुक लिखकर भेज दें। बुक लिखकर भेजते ही आपको ऑर्डर डिटेल मिलेगी और किस दिन सिलेंडर डिलीवर होगा, ये भी व्हाट्स एप पर लिखकर आ जायेगा।

इंडेन गैस ग्राहक इस तरह बुक करें सिलेंडर

इंडेन गैस के ग्राहक 7588888824 नम्बर पर बुकिंग कर सकते हैं। उपभोक्ता इस नम्बर 7588888824 को अपने मोबाइल में सेव करें। इसके बाद व्हाट्स एप ओपन करें। सेव किये गये नम्बर को खोलें और अपने उस रजिस्टर्ड नम्बर से इङ्मङ्म‘ या फएाकछछ# लिखकर भेज दें। फएाकछछ# लिखकर भेजते ही ऑर्डर पूरा होने का जवाब आएगा। रिप्लाई में सिलेंडर बुकिंग की डिलीवरी कब होगी, इसकी डेट भी लिखी होगी।

एचपी के ग्राहक इस तरह कर सकते हैं सिलेंडर की बुकिंग

एचपी के ग्राहक इस नम्बर 9222201122 को अपने मोबाइल में सेव करें। इस नम्बर को सेव करने के बाद व्हाट्स एप ओपन करें और सेव किया गया नम्बर खोलें। सेव किये गये एचपी गैस सिलेंडर के नम्बर पर बुक लिखकर भेज दें। अपने रजिस्टर्ड नम्बर से एचपी गैस के इस नम्बर पर बुक लिखकर भेजते ही व्हाट्सएप पर ही आर्डर डिटेल आ जायेगी। इसमें सिलेंडर की डिलीवरी डेट सहित पूरी डिटेल लिखी होगी।

नंबर रजिस्टर कराने के बाद ही उठा पाएंगे ये सुविधा

आपको बता दें वॉट्सऐप से सिलेंडर बुक करने की सुविधा सिर्फ उसी नंबर पर मिलेगी जो नंबर आपका एजेंसी में रजिस्टर्ड है। बिना रजिस्टर्ड कराए आप गैस सिलेंडर की बुकिंग नहीं करा सकते हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments