बल्देव। दिनदहाड़े बल्देव के समीप छबरऊ बम्बा के मोड़ पर बाइक सवार बदमाशों ने इंटर कॉलेज के प्रबंधक को तमंचा की नोंक पर लूट लिया। प्रबंधन के गले से सोने की चेन लूट कर फिल्मी स्टाइल में फरार हो गए। प्रबंधक की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
अपने गांव कंजौली घाट से मथुरा की ओर मोटरसाइकिल से श्री भिक्की सिंह इंटर कॉलेज के प्रबंधक सतेन्द्र सिंह अपनी पत्नी के साथ जा रहे थे। तभी छबरऊ बम्बा के समीप काली अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाशों उन्हें तमंचा के बाल पर रोक लिया। तमंचा दिखाते हुए प्रबंधक से करीब 60 तोला की सोने की चेन लूट कर तमंचा लहराते हुए भाग गए।
पीड़ि़त कॉलेज प्रबंधक सतेन्द्र ने इस संबंध में 112 पुलिस को सूचना दी गई इसके साथ ही बलदेव थाना प्रभारी को भी घटना से अवगत कराया। पुलिस ने इस मामले में पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर किया है वहीं घटना स्थल पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी है। बल्देव पुलिस इस मामले को दबाने के प्रयास में लगी है।