Tuesday, April 22, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़फेसबुक दोस्त ने युवती से घर में घुसकर की छेड़छाड़, विरोध करने...

फेसबुक दोस्त ने युवती से घर में घुसकर की छेड़छाड़, विरोध करने पर भाई को पीटा

आगरा। फेसबुक पर दोस्ती एक युवती को बॉय फ्रेंड बनना महंगा पड़ गया। नौहबत यहां तक आ गई कि युवक युवती के घर पहुंच गया और उसके साथ छेड़खानी करने लगा और विरोध करने पर मारपीट कर दी। ज्यादा होने पर युवती ने युवक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई है।


दरअसल फेसबुक पर दोस्ती करने के बाद एक युवक युवती पर मिलने का दबाव बनाने लगा। युवती के मना करने पर सोशल मीडिया पर बदनाम करने की धमकी दे दी। युवती ने फोन उठाने बंद कर दिए। मंगलवार को युवक अपने दोस्त के साथ उसके घर पहुंचा। आरोप है कि युवक ने युवती से छेड़छाड़ कर दी। युवती के भाई के विरोध पर मारपीट करने लगे। मोहल्ले के लोगों ने एक युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। जबकि उसका साथी भाग गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक थाना एत्माद्दौला क्षेत्र की रहने वाली युवती की 18 महीने पहले फेसबुक पर फिरोजाबाद के शिवम गुप्ता से दोस्ती हुई थी। दोनों फेसबुक मैसेंजर पर भी चैटिंग करने लगे। इस दौरान दोनों ने मोबाइल नंबर का भी आदान-प्रदान कर लिया।

कुछ दिन से शिवम युवती पर मिलने का दबाव बना रहा था। युवती ने मना कर दिया। आरोप है कि शिवम ने धमकी देना शुरू कर दिया। सोशल मीडिया पर बदनाम करने की कहने लगा। इससे युवती दहशत में आ गई। उसने घरवालों को बताया। बाद में अपना मोबाइल नंबर बदल दिया। मंगलवार को शिवम दोस्त हिमांशु के साथ युवती के घर पहुंच गया। घर में उसने युवती से छेड़छाड़ कर दी। युवती के भाई ने रोका तो दोनों उससे मारपीट करने लगे। इससे घर में चीखपुकार मच गई। आसपास के लोग पहुंच गए। उन्होंने शिवम को पकड़ लिया, जबकि हिमांशु भाग गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। थाना एत्माद्दौला के प्रभारी निरीक्षक उमेश चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि युवती के भाई की तहरीर पर मारपीट और छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी को बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments