भोपाल। इन दिनों शादियों के सीजनों के बीच एक अजब खबर पुलिस मेहकमा से आई है। जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। एक पुलिस कर्मी की पत्नी ने साले की शादी में न आने पर परिणाम भुगतने की धमकी दे डाली। पत्नी के धमकी से परेशान सिपाही ने पुलिस अधिकारी को जब ये बात बताई तो एसएसपी ने पांच दिनों की छुट्टी झटपट स्वीकृत कर दी। ये वायका है कि भोपाल के एक थाने का है। साले की शादी छह दिसंबर को होनी है।
कोरोना काल में कोरोना योद्धा पुलिस कर्मियों की समाज को अधिक आवश्यकता होने के कारण अधिकारियों का हाथ छुट्टी देने के मामले में तंग है। पुलिसकर्मियों को अधिक जरुरी होने पर ही बामुश्किल छुट्टियां मिल पा रही है। इस बीच एक पुलिसकर्मी ने अपने अधिकारी को पांच दिन का अवकाश पाने के लिए एक ऐसा प्रार्थना पत्र लिखा जो कि पुलिस मेहकमा में चर्चा का विषय बना है।
भोपाल के एक थाने में यातायात सिपाही ने अपने उच्चाधिकारी को दिए प्रार्थना पत्र में कहा कि उसे अपने साले के शादी समारोह के लिए पांच दिनों का अवकाश चाहिए। यदि वह शादी समारोह में शामिल नहीं हुआ तो पत्नी का स्पष्ट कहना है कि अगर भाई की शादी में नहीं आए तो परिणाम अच्छा नहीं होगा। इस प्रार्थना पत्र देखकर पुलिस उच्चाधिकारी ने तुरंत पांच दिन का अवकाश दिया जाएगा।